ब्रेकिंग: “जयराम महतो को मिली मारने की धमकी” डुमरी विधायक ने महिला विधायक के खिलाफ दर्ज करायी FIR, जयराम बोले, मैं जवाब दे सकता….

"Jairam Mahto received death threat" Dumri MLA lodged FIR against woman MLA, Solo said, I can answer....

Bokaro: jharkhand में डुमरी विधायक जयराम महतो द्वारा बोकारो सिटी थाना में FIR दर्ज कराने की खबर है। दो विधायकों जयराम महतो डुमरी विधायक और बोकारो विधायक श्वेता सिंह का आपसी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।

मालूम हो कि बोकारो में 3 अप्रैल को विस्थापित युवाओं के समर्थन में हुए प्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज और आंदोलनकारी की मौत के बाद उपजे राजनीतिक टकराव ने अब कानूनी रंग ले लिया है। डुमरी विधायक जयराम महतो ने बोकारो विधायक श्वेता सिंह और उनके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

इनपर लगाया आरोप

जयराम महतो ने इस मामले में श्वेता सिंह के अलावा सेक्टर 12 के मनीष कुमार सिंह और सेक्टर 3ई के मकान संख्या 605 निवासी राजीव गुप्ता समेत कई लोगों को नामजद किया गया है।

बोकारो विवाद के बाद झारखंड के डुमरी के विधायक जयराम महतो ने बोकारो सिटी थाने में मंगलवार को बोकारो के विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. यह एफआईआर बोकारो सिटी थाने में दर्ज होने की सूचना है. जयराम महतो ने विधायक श्वेता सिंह सहित  अन्य को नामजद किया है.

लगाया ये आरोप

जयराम महतो ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह उस दिन रांची में विधानसभा समिति की बैठक में भाग ले रहे थे। उसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि बोकारो में प्रदर्शन कर रहे विस्थापित युवाओं पर सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज किया है, जिसमें प्रेम महतो नामक युवक की मौत हो गई।

इसके बाद वे बोकारो पहुंचे और घायल युवक के परिजनों से बीजीएच अस्पताल में मुलाकात की। शाम 6:45 बजे जब वे एडीएम कार्यालय के पास धरना दे रहे युवाओं से मिलने पहुंचे, तो वहां मौजूद श्वेता सिंह और उनके समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया।

जयराम के अनुसार, उन पर यह कहकर हमला किया गया कि वे बोकारो के विधायक नहीं हैं और उन्हें वहां से चले जाने और धमकी दी गई।

बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने जयराम महतो के इस कृत्य को बचकानी हरकत करार देते हुए पलटवार किया है। अब ये राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप अदालत तक जा पहुंची है।

Related Articles