IPS Breaking : झारखंड में 9 पुलिस अधिकारी को IPS में मिली प्रोन्नति, देखें लिस्ट
IPS Breaking: 9 police officers in Jharkhand get promoted to IPS, see list

Jharkhand IPS News: झारखंड के 9 पुलिस अधिकारी को IPS में प्रोन्नति मिल गई है।लंबे समय से इंतजार कर रहे इन अधिकारियों पर UPSC में अंतिम मोहर लगा दी। मालूम हो कि राज्य सरकार ने 17 पुलिस अधिकारी की लिस्ट UPSC को भेजी थी।जिसमें अंतिम चयन 9 पर लगी है।
राज्य सरकार ने यूपीएससी (UPSC) की सिफारिश पर 9 सीनियर डीएसपी को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) रैंक में प्रमोन्नति दे दी है. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इस प्रमोशन से झारखंड में SP रैंक के IPS अधिकारियों की संख्या 71 से बढ़कर 80 हो गई है.
लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे पुलिस अधिकारियों को नए साल से पहले एक तोहफा मिला है. राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. प्रमोशन का इंतजार कर रहे पुलिस अधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
जिन्हे मिला प्रमोशन
- राधा प्रेम किशोर (विशेष शाखा, DSP)
- मुकेश कुमार महतो (पदस्थापन की प्रतीक्षा में)
- शिवेंद्र (चाईबासा DSP मुख्यालय)
- अविनाश कुमार
- रोशन गुड़िया
- श्रीराम समद (सीसीआर, ASP)
- राजेश कुमार
- मजरूल होदा
- वीरेंद्र चौधरी









