स्कूलों में 75 दिन छुट्टी : शिक्षा विभाग ने जारी किया साल 2026 की छुट्टी का कैलेंडर, 20 दिन गरमी छुट्टी, जानिये, होली, दुर्गापूजा, दिवाली व छठ में कितनी मिलेगी छुट्टियां

75 days holiday in schools: Education Department has released the holiday calendar for the year 2026, 20 days summer vacation, know how many holidays will be available for Holi, Durga Puja, Diwali and Chhath.

School Holiday List : नये साल में शिक्षकों व छात्रों को बेशुमार छुट्टियां मिलेगी। शिक्षा विभाग ने साल 2026 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के मुताबिक साल 2026 में 75 दिनों की छुट्टियां स्कूलों में रहेगी। गर्मी की 20 दिन, सर्दी की 7 दिन और प्रमुख त्योहारों पर लंबी छुट्टियां तय की गई हैं। विभाग ने शिक्षण सत्र और उत्सवों के बीच संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया है।

इस कैलेंडर के अनुसार, वर्ष 2026 में सरकारी स्कूलों में कुल 75 दिन की छुट्टियां रहेंगी। इसमें साप्ताहिक अवकाश यानी रविवार भी शामिल है। रविवार को हटाने पर प्रभावी अवकाश 65 दिन रह जाते हैं।विभाग का कहना है कि छुट्टियों का निर्धारण इस प्रकार किया गया है कि पढ़ाई और त्योहारों के बीच सही संतुलन बना रहे।

 

समर और विंटर वेकेशन की तारीखें घोषित

शिक्षा विभाग ने गर्मी और सर्दी की छुट्टियों की तारीखें पहले ही स्पष्ट कर दी हैं, जिससे स्कूल और अभिभावक अपनी योजनाएं समय रहते तय कर सकें।1 जून से 20 जून तक — कुल 20 दिन की छुट्टी, गर्मी के मौसम में छात्रों को पर्याप्त आराम देने के लिए 20 दिन का अवकाश तय किया गया है।

 

वहीं 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक — कुल 7 दिन की सर्दियों की छुट्टी रहेगी। सर्द हवाओं के बीच छात्रों और शिक्षकों को राहत देने के लिए दिसंबर के अंतिम सप्ताह में विंटर ब्रेक रखा गया है।

 

प्रमुख त्योहारों पर मिलेगा लंबा अवकाश

त्योहारों के अनुसार इस बार छुट्टियों का पैटर्न काफी आकर्षक है। बड़े त्योहारों पर छात्रों और शिक्षकों को पर्याप्त समय मिलेगा, ताकि वे परिवार के साथ पर्वों का आनंद उठा सकें।

 

 

• होली — 2 दिन का अवकाश

• दुर्गा पूजा — 5 दिन का अवकाश

• दिवाली, भैया दूज और छठ — 10 दिन का अवकाश

• समर वेकेशन — 20 दिन

• विंटर वेकेशन — 7 दिन

 

इसके अलावा बिहार की सांस्कृतिक विविधता को ध्यान में रखते हुए बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, रामनवमी, ईद, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, गुरु पर्व सहित कई क्षेत्रीय पर्वों को भी कैलेंडर में शामिल किया गया है।शिक्षा विभाग का मानना है कि इन त्योहारों की छुट्टियां बच्चों को अपनी संस्कृति, परंपराओं और परिवार से जोड़ती हैं, साथ ही उन्हें सामुदायिक मूल्यों को समझने का अवसर मिलता है।

 

हॉलिडे होमवर्क देना होगा जरूरी

लंबी छुट्टियों के दौरान पढ़ाई पूरी तरह न रुके, इस बात को ध्यान में रखते हुए विभाग ने स्पष्ट किया है कि:

• गर्मी की छुट्टियों में हॉलिडे होमवर्क दिया जाएगा

• दिवाली-छठ की छुट्टियों में भी गृहकार्य अनिवार्य रहेगा

• सर्दियों की छुट्टियों का भी होमवर्क स्कूल खुलते ही मूल्यांकन किया जाएगा

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles