8 पुलिसकर्मी सस्पेंड: जनमाष्टमी मेंलापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, इंस्पेक्शन में गायब मिले पुलिसकर्मी, 8 निलंबित, कईयों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

8 policemen suspended: Big action on negligence during Janmashtami, policemen found missing during inspection, 8 suspended, departmental inquiry ordered against many

Police Suspend : जन्माष्टमी की सुरक्षा व्यवस्था और अरेंजमेंट में लापरवाही पर बड़ा एक्शन हुआ है। कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। खबर है कि 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। मामला देश की राजधानी दिल्ली का है।

 

पुलिस के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर आउटर नॉर्थ जिले स्थित इस्कान मंदिर की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे थे। कई पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पोस्ट से नदारद मिले, जिसके बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि अभी आठ लोगों को सस्पेंड किया गया है, लेकिन और भी कई लोग नदारद मिले थे, उनके कारण वेरिफाई करके कार्रवाई की जाएगी।

 

दरअसल शनिवार को पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया है। ऐसे में देशभर में कृष्ण मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में भी इस्कॉन मंदिर समेत कई मंदिरों में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ऐसे में यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

 

सुरक्षा में थोड़ी भी लापरवाही किसी बड़े हादसे या घटना की वजह बन सकती है। इसीलिए पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। जिससे ये संदेश साफ हो जाए कि जन्माष्टमी के मौके पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles