झारखंड शिक्षक भर्ती : 1,373 माध्यमिक आचार्य पदों पर होगी नियुक्ति, पहली बार इन विषयों के लिए भी होगी भर्तियां, जानिये कब से भरे जायेंगे आवेदन

Jharkhand Teacher Recruitment: 1,373 secondary teacher posts will be filled, for the first time recruitment will be done for these subjects as well, know when applications will be filled

Jharkhand Teacher News। झारखंड के सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की एक बड़ी बहाली होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक राज्य के 510 विद्यालयों में 1,373 माध्यमिक आचार्य पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से अधियाचन मिलने के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के आयोजन की घोषणा कर दी है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन 18 जून से 17 जुलाई तक भरे जाएंगे, जबकि परीक्षा शुल्क भुगतान और फोटो-हस्ताक्षर अपलोड की अंतिम तिथि 19 जुलाई है।

 

इस भर्ती प्रक्रिया की सबसे खास बात यह है कि पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड कोडिंग, साइबर सेक्यूरिटी एंड डेटा साइंस, कंप्यूटर साइंस और स्पेशल एजुकेशन जैसे आधुनिक और विशेष विषयों में भी शिक्षकों की बहाली की जा रही है। इन पदों के लिए लेवल-6 (₹35,400 – ₹1,12,400) वेतनमान निर्धारित किया गया है।

 

परीक्षा का प्रारूप:

 

• परीक्षा एक ही चरण की होगी (मुख्य परीक्षा)।

• परीक्षा OMR आधारित और कंप्यूटर आधारित होगी।

• दो पालियों में दो प्रश्नपत्र होंगे:

o प्रथम पत्र: स्नातक स्तर, सामान्य ज्ञान (कंप्यूटर सहित), हिंदी व अंग्रेजी भाषा – कुल 200 अंक।

o द्वितीय पत्र: स्नातकोत्तर स्तर, विषय आधारित – प्रत्येक प्रश्न 2 अंक, कुल 200 अंक।

• पहले प्रश्नपत्र में न्यूनतम 33% अंक अनिवार्य होंगे।

• दूसरे पत्र में 50% अंक आवश्यक (SC/ST के लिए 45%)।

• नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

 

योग्यता:

 

• संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री

• बीएड उत्तीर्ण होना अनिवार्य

 

जिन विषयों में होगी नियुक्ति (कुछ प्रमुख विषयों की सूची):

 

विषय पद

राजनीति शास्त्र 221

समाजशास्त्र 159

मनोविज्ञान 53

मानवशास्त्र 21

दर्शनशास्त्र 19

गृह विज्ञान 96

भूगर्भशास्त्र, एआई व कोडिंग 54

साइबर सुरक्षा व डेटा साइंस, इंग्लिश 56

उर्दू 92

संताली 83

विशेष शिक्षक (Special Educators) 150

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles