झारखंड में गजब का खेल : बिना परीक्षा दिए पास हो गई नंदिनी! जैक की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
Amazing game in Jharkhand: Nandini passed without giving the exam! JAC's negligence raises questions on the education system

साहिबगंज 16 जून 2025। झारखंड की शिक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। साहिबगंज जिले के एक सरकारी स्कूल में ऐसी छात्रा मैट्रिक परीक्षा में पास कर दी गई, जिसने परीक्षा दी ही नहीं थी। इतना ही नहीं, उसे बाकायदा 46% अंकों के साथ मार्कशीट भी सौंप दी गई, जिससे छात्रा और उसका परिवार हैरान है।
पूरा मामला साहिबगंज जिले के पतना प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय दिग्घी का है। यहां पढ़ने वाली छात्रा नंदिनी कुमारी, जो उम्र कम होने के कारण इस वर्ष परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी थी, अचानक रिजल्ट जारी होते ही मैट्रिक पास घोषित कर दी गई।
छात्रा के पिता संजय मंडल का कहना है कि,”मेरी बेटी ने परीक्षा दी ही नहीं, फिर भी उसे पास कैसे कर दिया गया?”
इस गलती ने उन्हें और पूरे परिवार को सकते में डाल दिया।
गलती की जड़: दो छात्राएं, एक नाम!
जांच में सामने आया है कि उसी स्कूल में एक और छात्रा नंदिनी कुमारी पढ़ती है, जो वास्तव में परीक्षा में शामिल हुई थी। लेकिन गलती से उसके एडमिट कार्ड और परीक्षा फॉर्म में पहली नंदिनी के माता-पिता का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर दिया गया।
इस दूसरी नंदिनी ने बताया:
“मुझे एडमिट कार्ड मिला, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया कि माता-पिता का नाम ग़लत है। मैंने परीक्षा दी और पास हो गई, लेकिन अभी तक मेरी मार्कशीट नहीं मिली है।”
प्राचार्य और डीईओ ने मानी लापरवाही
विद्यालय की प्राचार्या पूनम डेजी मरांडी ने इसे फॉर्म भरने में मानवीय त्रुटि बताया और सुधार का आश्वासन दिया। वहीं, साहिबगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी (D.E.O.) डॉ. दुर्गानंद झा ने इसे विभाग की बड़ी चूक मानते हुए कहा:
“दो छात्राओं के एक जैसे नाम होने के कारण रजिस्ट्रेशन और अभिभावकों का विवरण ग़लत दर्ज हो गया। यह एक गंभीर प्रशासनिक गलती है। जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी और असली छात्रा के प्रमाण पत्र में सुधार किया जाएगा।”
यह मामला क्यों है अहम?
• एक ही नाम की दो छात्राएं — एक परीक्षा में शामिल नहीं, दूसरी शामिल।
• रजिस्ट्रेशन और पहचान की गड़बड़ी से ग़लत छात्रा को मिल गया रिजल्ट।
• पूरे जिले में शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल।