स्वास्थ्य विभाग ने श्रावणी मेला की दूसरी सूची की जारी: कर्मियों ने TA/DA नहीं देने का लगाया आरोप

Ranchi: विश्व विख्यात श्रावणी मेला के लिए कर्मियों की दूसरी सूची स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दी। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख ने कुल 389 कर्मियों को श्रावणी मेला के लिए प्रतिनियुक्त किया है। जिसमें 319 कर्मी की देवघर और 70 कर्मियों को दुमका जिला में प्रतिनियुक्त किया है।

मालूम हो कि श्रावणी मेला की पहली सूची जारी की गई थी। 1 महीने तक चलने वाले इस मेला में 15- 15 दिनों के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसको दूसरी सूची जारी कर दी गई।

TA/DA नहीं मिलने का लगाया आरोप

स्वास्थ्य कर्मियों के प्रतिनियुक्ति आदेश में निदेशक प्रमुख ने कहा है कि कर्मियों को TA/DA  उसके मूल पदस्थापन स्थान से दिए जाएंगे, परंतु कर्मियों ने आरोप लगाया कि उन्हें इसका लाभ नहीं मिलता।  प्रतिनियुक्त कर्मी नियमित, अनुबंध और आउटसोर्सिंग से जुड़े रहते हैं।परंतु अनुबंध  और आउटसोर्स के कर्मियो का साफ कहना है कि हमें इतने कम मानदेय मिलता है उसके वावजूद हमें श्रावणी मेला ड्यूटी का TA/DA नहीं मिलता।

वहीं नियमित कर्मचारी का कहना है कि इनके TA/DA देने  की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि नहीं मिल पाता। कुछ कर्मियों ने कागजी खानापूर्ति करने के वावजूद मूल स्थापना से ये लाभ नहीं मिल पाता। ऐसे हालत में कर्मियों ने TA/DA देने की प्रक्रिया को सुगम और सरल बनाने की मांग की।

यहां टच कर देखें दूसरी सूची….👇👇👇👇

DIC Letter No.-1139(23) Dt-18-06-2025

Related Articles