ब्रेकिंग: शिबू सोरेन से मिलने अब पहुंची राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री सहित पूरा सोरेन परिवार दिल्ली में मौजूद, सीता सोरेन भी दिल्ली होगी रवाना
Breaking: President has now arrived to meet Shibu Soren, entire Soren family including Chief Minister is present in Delhi, Sita Soren will also leave for Delhi

Shibu Soren Health Update: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी है। लगातार दिग्गज शख्शियतों का अस्पताल आना जारी है। आज सुबह ही राज्यपाल संतोष गंगवार ने सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन से मुलाकात की थी।
अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी अस्पताल पहुंची है। उन्होंने शिबू सोरेन से अस्पताल में भेंट की और उनकी तबीयत का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से उनके स्वास्थ्य को लेकर बात की। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से शिबू सोरेन को गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं।
President Droupadi Murmu visited the ailing former Chief Minister of Jharkhand, Shri Shibu Soren, at Sir Ganga Ram Hospital. She met Shri Soren’s son and Chief Minister of Jharkhand Shri Hemant Soren, and enquired about Shri Shibu Soren’s health. pic.twitter.com/0fEsX8OyrK
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 26, 2025
पूरा सोरेन परिवार दिल्ली में ही मौजूद है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सहित परिवार के कई लोग दिल्ली में मौजूद हैं। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक गुरुजी को रेगुलर चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अस्पताल में ही तबीयत खराब होने की वजह से भर्ती कराना पड़ा।
गुरुजी के किडनी में इंफेक्शन है, उनको ब्रोंकाइटिस भी डिटेक्ट हुआ है। डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है। फिलहाल उनका स्वास्थ्य स्थिर है। जल्द ही सीता सोरेन भी दिल्ली पहुंचने वाली है। शिबू सोरेन के शुभचिंतक लगातार उनके स्वस्थ्य होने की दुआ कर रहे हैं। पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भी दिल्ली जा रहे हैं।