सास-दामाद की लव स्टोरी पर मचा बवाल, परिवार के लोग आपस में ही भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे, पिता, बेटी सहित पांच घायल

There was a ruckus over the love story of mother-in-law and son-in-law, family members clashed among themselves, sticks were used fiercely, five people including father and daughter were injured

Saas-Damad Affair। सास-दामाद के अवैध रिश्ते का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सास-दामाद के प्यार के किस्से को लेकर इस कदर बवाल हुआ कि परिवार के लोगों में आपस में ही मारपीट शुरू हो गयी। इस घटना में पांच लोग घायल हो गये। पूरा मामला बिहार के जमुई जिले का है।

 

जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में रिश्तों की मर्यादा को कलंकित करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में एक महिला ने अपनी मां और पति पर अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि जमकर मारपीट हुई, जिसमें 5 लोग घायल हो गए।

 

इस मामले में पीड़िता गुलफसा खातून ने बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले मोहम्मद चांद, निवासी बाबूडीह (सोनो प्रखंड) से हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन हाल के महीनों में उसे शक हुआ कि उसकी मां फिरोजा खातून और पति मोहम्मद चांद के बीच अवैध संबंध हैं।

 

गुलफसा का दावा है कि उसकी मां अब हमेशा पति का पक्ष लेती है और अपनी ही बेटी के खिलाफ खड़ी हो गई है, जिससे घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इसी मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। घटना में गुलफसा खातून, उनके पिता मोहम्मद यूसुफ और मोहम्मद साबिर घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष से फरजाना खातून और मोहम्मद एजाज को चोटें आईं।

 

घायलों को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी।थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से मारपीट की लिखित शिकायत मिली है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles