झारखंड: 15000 रुपये घूस लेते कर्मचारी गिरफ्तार, DCLR कार्यालय का कर्मचारी निलका घूसखोर, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा
Jharkhand: Employee arrested while taking bribe of Rs 15000, DCLR office employee found to be bribe taker, big revelations may happen during interrogation

ACB Raid : घूसखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बावजूद रिश्वत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 15000 रुपये घूस लेते एक कंप्युटर आपरेटर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक धनबाद के DCLR कार्यालय में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर 15,000 रुपये घूस ले रहा था।
शिकायत के मुताबिक जमीन की एक फाइल के लिए ये पैसे लिये गये थे। दरअसल शिकायतकर्ता का म्युटेशन आवेदन पहले रद्द कर दिया गया था। जब उसने फाइल को दोबारा आगे बढ़ाने की कोशिश की, तो उसे ₹15,000 की घूस की मांग की गई। इसकी शिकायत एसीबी को कर दी गयी।
एसीबी ने अपनी जांच में मामले को सही पाया, जिसके बाद घूसखोर कर्मचारी को पकड़ने का जाल फैलाया गया। जैसे ही कंप्यूटर ऑपरेटर ने घूस की राशि स्वीकार की, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद डीसीएलआर कार्यालय में हड़कंप मच गया।
मौके पर भीड़ जुट गई और एसीबी की टीम ने कार्यालय में दस्तावेजों की तलाशी भी शुरू कर दी। फिलहाल, आरोपी से एसीबी कार्यालय में पूछताछ जारी है और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस मामले में और भी खुलासे जल्द हो सकते हैं।









