हनीमून मनाकर आईं और मुझसे झगड़ा करने लगीं… लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में राजनीति गरमायी, पार्टी के नेता एक दूसरे पर ही करने लगे अटैक, 65 साल के बुजुर्ग से शादी…

She came back from her honeymoon and started quarreling with me... Politics heated up in the law college gang rape case, party leaders started attacking each other, married a 65-year-old man...

Poltical News। लॉ स्टूडेंट गैंगरेप मामले पर बयानबाजी को लेकर राजनीति गरमा गयी है। पार्टी के अंदर ही बगावत शुरू हो गयी है। एक-दूसरे पर ही नेता बयानों के तीर चला रहे हैं। कोलकाता में हुए गैंगरेप की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) में भीतरी टकराव खुलकर सामने आ गया है।

 

पहले पार्टी के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने इस संवेदनशील मुद्दे पर विवादास्पद बयान देकर पार्टी को मुश्किल में डाल दिया, जिसके बाद पार्टी ने सार्वजनिक रूप से उनके बयान से किनारा कर लिया। वहीं अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच बयानबाजी तल्ख निजी आरोप-प्रत्यारोप में बदल चुकी है।

 

महुआ मोइत्रा ने शनिवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर बिना किसी का नाम लिए पार्टी के नेताओं के आपत्तिजनक बयानों की निंदा की और लिखा, उन्होंने लिखा है कि “हर पार्टी में महिला विरोधी सोच रखने वाले लोग होते हैं, लेकिन TMC की खासियत यह है कि हम ऐसे बयानों की सार्वजनिक आलोचना करते हैं।”

 

इसके बाद कल्याण बनर्जी ने पलटवार करते हुए महुआ की निजी जिंदगी पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा: “महुआ हनीमून मनाकर भारत लौटीं और मुझसे झगड़ने लगीं! उन्होंने 40 साल की शादी तोड़कर 65 साल के आदमी से शादी की है — क्या ये महिलाओं के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाता?”

 

बता दें, महुआ मोइत्रा ने हाल ही में बीजेडी सांसद और वरिष्ठ वकील पिनाकी मिश्रा से बर्लिन (जर्मनी) में विवाह किया था।कल्याण बनर्जी ने आगे आरोप लगाया कि महुआ ने एक उपचुनाव में उनके प्रचार पर आपत्ति जताई थी और पार्टी के भीतर उनका विरोध किया। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उन्होंने इस मुद्दे पर बात भी की थी।

 

इतना ही नहीं, कल्याण बनर्जी ने पार्टी के आधिकारिक बयान पर भी सवाल उठाते हुए कहा,“मैं पार्टी की ओर से एक्स पर जारी बयान से असहमत हूं। क्या हम अप्रत्यक्ष रूप से उन लोगों का समर्थन कर रहे हैं जो गैंगरेप के आरोपियों को बचाना चाहते हैं?”

 

उन्होंने महुआ पर सीधा हमला करते हुए कहा,

“जो सांसद संसद से नैतिकता उल्लंघन के चलते निष्कासित हुई हों, वे मुझे महिला विरोधी बता रही हैं? असल में वही सबसे बड़ी महिला विरोधी हैं।”

Related Articles