शिक्षिका ने दे दी जान: छात्र से शादी करना चाहती थी टीचर, मना करने पर शिक्षिका ने दे दी जान

Teacher committed suicide: Teacher wanted to marry student, when student refused, teacher committed suicide

Teacher News: शिक्षा जगत से एक अजीबोगरीब खबर आ रही है। छात्र से शादी करने के लिए बेताब एक शिक्षिका ने अपनी जान दे दी है। घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस मामले में पुलिस भी जांच में जुट गयी है। पुलिस शिक्षिका के परिजनों से पूछताछ कर रही है। इधर शिक्षिका के परिवार में रो रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के मुताबिक पूरी घटना खंडवा के नर्मदानगर थाना क्षेत्र के पुनासा की है।

 

जहां आईटीआई कॉलेज की 24 साल की शिक्षिका (लेक्चरर) का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसकी पहचान रीवा निवासी प्रिया यादव के रूप में हुई है। घटना के वक्त प्रेमी स्टूडेंट भी कमरे में मौजूद था। उसी ने फंदे से उतारकर टीचर को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 

इधर, पूछताछ में छात्र सपन यादव (24) ने बताया कि टीचर प्रिया से उसका पिछले एक साल से अफेयर चल रहा था। दोनों सजातीय थे और परिवार भी रिश्ते से वाकिफ थे। बताया जा रहा ह कि सुबह प्रिया ने शादी की बात कही। इस पर सपन ने कहा कि वह पहले अपने पैरों पर खड़ा हो जाए, कोई काम-धंधा देख ले, फिर शादी करेंगे।

 

बताया जा रहा है कि इसी बात पर शिक्षिका नाराज हो गईं और मोबाइल फोन तोड़ दिया। इसके बाद वह दूसरे कमरे में चली गईं। करीब 15 मिनट बाद जब वह बाहर नहीं आईं तो देखा कि वह पंखे से फंदा लगाकर लटकी हुई है। आसपास के लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल ले गया।

 

टीचर के बुलाने पर आया, उसी के कमरे में रुका पुलिस ने सपन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। सपन ने बताया कि वह आईटीआई कॉलेज में मैकेनिकल ब्रांच के सेकेंड ईयर का छात्र है। कुछ समय पहले पीलिया के कारण बीमार था और गांव चला गया था। गुरुवार को शिक्षिका के बुलाने पर पुनासा आया और उसके कमरे में ही रुका था। इसी बीच शादी को लेकर विवाद हो गया।

Related Articles