IAS पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ी, विदेश जाने की उम्मीद पर फिरा पानी, कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने की इजाजत से कर दिया इंकार

IAS Pooja Singhal's troubles increased, her hopes of going abroad were dashed, the court refused to allow the release of her passport

रांची। IAS पूजा सिंघल के लिए अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है। जमानत के बावजूद उनकी मुश्किलें बरकरार है।मनरेगा घोटाला में आरोपी IAS पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा को US जाने की अनुमति नहीं मिली है। उन्होंने पासपोर्ट रिलीज करने के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने से इनकार करते हुए पासपोर्ट रिलीज करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी।

 

 

दरअसल पूजा सिंघल ने बेटी के नामांकन के लिए US जाने के लिए पासपोर्ट रिलीज करने की मांग कोर्ट से किया था। दोनों ने 8 मई को याचिका दाखिल कर पासपोर्ट रिलीज करने का आग्रह किया था।

 

 

2022 में गिरफ्तार हुई थी आईएस पूजा

 

मनरेगा घोटाले में आईएएस पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को ईडी ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के ईडी ने पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और CA सुमन कुमार सिंह के कई ठिकाने पर छापेमारी की थी। इस दौरान सीए के ठिकाने से 19.31 करोड़ ईडी ने बरामद किया था।

 

 

पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार किया था, इस दौरान लगभग 28 माह जेल में रही. गिरफ्तारी से पहले 6 मई को 60 दिन के भीतर ईडी ने जांच पूरी करते हुए 5000 पन्नो का चार्जशीट दाखिल किया था। पूजा सिंघल, पति अभिषेक झा, CA सुमन कुमार सिंह, खूंटी जिला परिषद के कनीय अभियंता रामविनोद सिंहा, सहायक अभियंता राजेंद्र जैन, कार्यपालक अभियंता जय किशोर चौधरी और शशि प्रकाश के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी।

 

 

आरोप है कि अफसरों की मिलीभगत से करोड़ों का घोटाला किया गया। खूंटी में पूजा सिंघल के डीसी रहने के दौरान जमकर भ्रष्टाचार किया गया। पूजा सिंघल फरवरी 2009 जुलाई 2010 तक खूंटी जिला का डीसी थी।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles