झारखंड: शराब के शौकिनों को झटका, इस जिले में आज से नहीं मिलेगी अब शराब, जानिये क्या है इसकी वजह

Jharkhand: Shock for liquor lovers, liquor will not be available in this district from today, know the reason behind this

Jharkhand News : शराबप्रेमियों के लिए बुरी खबर है। झारखंड के एक जिले में आज से शराब नहीं मिलेगी। तीन चार दिन शराब प्रेमियों के लिए ड्राय डे हो जायेगा। दरअसल ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि शराब दुकानों को उत्पाद विभाग टेकओवर करने जा रहा है। इस फैसले की वजह से पलामू की सभी 79 शराब दुकानों पर अस्थायी ताले लगने वाले हैं।

 

जानकारीक मुताबिक झारखंड स्टेट ब्रिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) इन सभी दुकानों को टेकओवर करने की प्रक्रिया में जुट गया है, जो अगले तीन से चार दिनों तक चलेगी। इस दौरान शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। जाहिर है, शराब के शौकिनों को अब दुकानों से शराब पूरी शिफ्टिंग के बाद ही मिल पायेगा। इस काम में चार से पांच दिन का भी वक्त लग सकता है।

 

निजी संचालन से सरकारी नियंत्रण की ओर बदलाव

आपको मालूम होगा कि अब तक झारखंड में शराब की दुकानें निजी कंपनियों के माध्यम से संचालित होती थीं। लेकिन इनका एमओयू 30 जून को समाप्त हो चुका है। सरकार से नई दिशा-निर्देश न मिलने के कारण, JSBCL ने सभी दुकानों को अपने नियंत्रण में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इधर, पलामू के उत्पाद अधीक्षक संजीत देव ने बताया,“सरकार से निर्देश नहीं मिलने के कारण सभी दुकानों को टेकओवर किया जा रहा है। प्रक्रिया पूरी होने या अगले आदेश तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी।”

 

पलामू में शराब की खपत के आंकड़े चौंकाने वाले

आपको बतादें कि पलामू में शराब की बंपर खपत होती है। आंकड़ों की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2024–25 में पलामू में कुल ₹108 करोड़ की शराब की खपत हुई है। वहीं त्योहारों और खास मौकों पर दो करोड़ रुपये तक की शराब बिक जाती है।मेदिनीनगर, हरिहरगंज और हुसैनाबाद जैसे क्षेत्रों में शराब की खपत सबसे ज्यादा होती है।पलामू में फिलहाल 79 अधिकृत शराब दुकानें हैं।

Related Articles