7 जुलाई को मुहर्रम अवकाश.. स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद! पढ़िए क्या है सोशल मीडिया में वायरल न्यूज का सच

वायरल न्यूज फैक्ट:  सरकारी आदेशानुसार जुलाई के महीने में आम तौर पर सरकारी छुट्टियों के मामले काफी “ड्राय” माना जाता है, लेकिन इस बार हालात कुछ अलग हैं। लगातार काम में व्यस्त कर्मचारियों और स्कूली बच्चों के लिए राहत भरी खबर वायरल हो रही है। वायरल न्यूज के अनुसार 7 जुलाई 2025, सोमवार को केंद्र सरकार ने मुहर्रम के अवसर पर देशभर में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। जबकि देशभर में 6 जुलाई रविवार को ही मुहर्रम मनाया गया है।

वायरल न्यूज के अनुसार ये हुआ कि रविवार 6 जुलाई और सोमवार 7 जुलाई को लगातार दो दिन की छुट्टी मिलने जा रही है — परंतु सच्चाई का पता लगाने पर मामला अलग ही निकला।

 

कौन सी खबर हो रही है वायरल

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने सोमवार को मोहर्रम की छुट्टी घोषित कर दी है। इसके चलते राजस्थान में भी सरकारी दफ्तर, बैंक और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इस दावे को साबित करने के लिए खबर का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया जा रहा है। ‘कल मुहर्रम पर सरकारी अवकाश’। साथ में कुछ न्यूज पेपर की फोटो भी लगाई जा रही है। इस वायरल खबर से अलग तरह की कन्फ्यूजन फैल गई है।

 क्या है वायरल दावे का सच

इस दावे का सच बताना HPBL न्यूज ने अपनी जिम्मेदारी समझी। इस वायरल खबर से जुड़े कई  की-वर्ड सर्च किए, लेकिन HPBL  न्यूज को इससे जुड़े कोई भी ऑफिशियल पोस्ट नहीं मिला।  राजस्थान सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने भी सोमवार की छुट्टी को लेकर कोई आदेश जारी नहीं करने की जानकारी मिली। सरकार के अनुसार 6 जुलाई रविवार को ही मोहर्रम माना गया है। सोमवार को प्रदेश में किसी भी तरह का अवकाश नहीं है। सोमवार को सभी तरह के सरकारी-प्राइवेट दफ्तर, स्कूल-कॉलेज और बैंक खुलेंगे।

मुहर्रम की छुट्टी 7 जुलाई को: सोशल मीडिया में क्या दी थी जानकारी

मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है और इसका 10वां दिन ‘आशूरा’ बेहद पवित्र माना जाता है। इस दिन इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया जाता है। यही वजह है कि भारत में यह दिन सार्वजनिक छुट्टी की श्रेणी में आता है। इस बार मुहर्रम की तारीख 7 जुलाई को पड़ रही है, जिसे लेकर केंद्र सरकार ने देशभर में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।

Related Articles