नर्स के चक्कर में तो कहीं डाक्टर ने नहीं ली पत्नी की जान, सृष्टि की मौत मामले में हो रहे हैं बड़े खुलासे, डाक्टर के कई महिलाओं से सबंध के भी आरोप…

Did the doctor kill his wife because of the nurse? Big revelations are being made in the case of Shrishti's death. The doctor is also accused of having relations with many women...

Doctor Wife Death : डाक्टर की पत्नी की मौत मामले में चौकाने वाली जानकारी सामने आयी है। आशंका है कि ये पूरा केस प्रेम प्रसंग से जुड़ा तो नहीं है। घटना राजधानी पटना का है, जहां शुक्रवार की रात प्रतिष्ठित डॉक्टर की पत्नी की मौत हो गयी थी। डाक्टर के परिवार के लोगों का कहना है कि पत्नी ने खुद ही जान दी है, जबकि ससुराल पक्ष का आरोप है कि डाक्टर ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की है।

 

वहीं प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि डॉक्टर ने पहले पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की, फिर सुसाइड दिखाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। मृतका की पहचान 36 वर्षीय सृष्टि श्रेया के रूप में हुई है। घटना बुद्धा कॉलोनी के किदवईपुरी इलाके में हुई। वारदात के बाद से आरोपी डॉक्टर अभिजीत सिन्हा तीन बच्चों और अपनी मां के साथ फरार है।

 

सृष्टि श्रेया की मां और बहन ने आरोप लगाया कि डॉ. अभिजीत का एक नहीं, कई लड़कियों से अफेयर था। इनमें से एक महिला, अभिजीत के बेगूसराय स्थित “नेशनल हॉस्पिटल” में कार्यरत है। इसी को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। मृतका की बहन ज्योत्सना सिन्हा ने बताया, “गुरुवार सुबह 11 बजे दीदी से वीडियो कॉल पर बात हुई थी। वो खुश थी। कह रही थी कि मेरा बर्थडे अच्छे से मनाएंगे।

 

दोपहर 1 बजे के आसपास जीजाजी का कॉल आया, जिसमें बताया गया कि दीदी ने फांसी लगा ली है। बाद में जब हॉस्पिटल पहुंचे तो बहन की मौत हो चुकी थी।सृष्टि के भाई के बयान पर पति डॉ. अभिजीत सिन्हा, सास नीलम सिन्हा और देवर समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।

 

डॉ. अभिजीत सिन्हा बेगूसराय के नेशनल हॉस्पिटल में सर्जन हैं। उनके पिता दिवंगत दीपक कुमार सिन्हा कस्टम कमिश्नर के पद से रिटायर हुए थे। डॉक्टर की मां नीलम सिन्हा भी पेशे से चिकित्सक हैं। ज्योत्सना कुमारी ने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टर अभिजीत का किसी महिला नर्स से संबंध था, जिसकी वजह से वह सृष्टि को आए दिन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।

 

परिजनों के मुताबिक, डॉक्टर हाल ही में गॉल ब्लाडर ऑपरेशन के लिए पटना आया था और इसी दौरान यह घटना हुई. यहां तक कि जब सृष्टि उसे रूबन अस्पताल जांच के लिए ले जा रही थी, तो बीच रास्ते में ही उसे उतार दिया गया था। फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

Related Articles