झारखंड अभी-अभी: विधायक प्रतिनिधि को गोली मारी, सरेराह गोलीबारी से मचा हड़कंप, पुलिस पहुंची मौके पर

Jharkhand just now: MLA representative shot, firing in broad daylight caused panic, police reached the spot

Jharkhand Breaking News। झारखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। विधायक प्रतिनिधि को गोली मारी गयी है। घटना जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित भीड़ वाली खाऊ गली की बतायी जा रही है। घटना अब से कुछ देपर पहले रात 8.39 बजे की है। जब गोलियों की तड़तडाहट से पूरा इलाका दहल गई।

 

सूचना पर सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर, बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल युवक से पूछताछ की। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे की बरामदगी की है।

 

अपराधियों की गोली पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू की गर्दन में लगी। गोलीबारी की इस घटना से वहां भगदड़ मच गई। सारी दुकानें बंद हो गईं। घायल को टाटा मुख्य अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वह मूल रूप से पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर सिनेमा हॉल के सामने का रहने वाला है।

 

घटना के कारण को लेकर पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि नटराज होटल की ओर से महिला कॉलेज जाने वाली मुख्य सड़क डीएम मदन स्कूल (केपीएम वोकेशल ट्रेनिंग स्कूल) के पास स्ट्रीट दुकाने लगती हैं, जिसे खाऊ गली के रूप में जाना जाता है, जहां शाम होते ही लोगों की भीड़ लग जाती है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Related Articles