झारखंड शिक्षक न्यूज: स्कूल जाने के दौरान शिक्षक सहित तीन लोग सड़क हादसे का हुए शिकार, हालत नाजुक, एंबुलेंस का इंतजार करते….
Jharkhand Teacher News: Three people including a teacher were victims of a road accident while going to school, condition critical, waiting for ambulance....

Jharkhand Teacher News : शिक्षक जगत से जुड़ी एक खबर आ रही है। सड़क हादसे में शिक्षक सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। हादसे के बाद शिक्षक सहित सभी घायल सड़क पर ही तड़पते रहे, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिल पायी, बाद में स्थानीय लोगों ने निजी गाड़ी से सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। हादसा उस वक्त हुआ, जब शिक्षक स्कूल जा रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कोडरमा के सतगावां की है, जहां थाना क्षेत्र के पचमोह मेन रोड पर शनिवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में उत्क्रमित मवि के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधांशु कुमार चौधरी सहित तीन लोग घायल हो गये। बताया जाता है कि शिक्षक सुधांशु कुमार चौधरी बासोडीह की ओर से बाइक (जेएच-09के-7318) से विद्यालय के लिए निकले थे।
उसी दौरान मुख्य सड़क पर आते ही उनकी बाइक से बुलेट मोटरसाइकिल (बीआर-01जेएल-8999) टकरा गयी. हादसे में बुलेट सवार दो युवकों के अलावा शिक्षक जख्मी हो गये। बुलेट पर डेबोडीह निवासी मो शाहिद व मो ममतहा सवार थे। घटना की सूचना ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को दी, लेकिन एंबुलेंस नहीं आ सका। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। स्थिति गंभीर देख शिक्षक को कोडरमा रेफर किया गया।









