झारखंड: शिक्षक को अपनी ही स्टूडेंट से हो गया प्यार, दूसरी बार रचा ली शादी, बीबी की FIR के बाद शिक्षक गिरफ्तार
Jharkhand: Teacher fell in love with his own student, got married for the second time, teacher arrested after wife's FIR

कोडरमा। गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते की वर्षों पुरानी परंपरा चली आ रहीहै, लेकिन आजकल इस परंपरा को तोड़ने की भी एक परंपरा शुरू हो गयी है। आये दिन गुरु-शिष्य़ परंपरा को कलंकित करने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला झारखंड में सामने आया है। जहां एक शिक्षक को अपनी ही स्टूडेंट से प्यार हो गया।
प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि शिक्षक ने अपनी ही स्टूडेंट से शादी भी रचा ली। मामला कोडरमा के विद्यापुरी का है, जहां ट्यूशन टीचर ने अपनी ही छात्रा से दूसरी शादी कर ली। इस घटना के बाद टीचर की पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी पति उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। काजल ने बताया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली, जिससे उनका जीवन अधर में लटक गया है।वहीं, आरोपित उपेंद्र यादव ने दावा किया कि दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी की है।
जानकारी के मुताबिक विद्यापुरी के रहने वाले शिक्षक उपेंद्र यादव ने नाबालिग छात्रा के साथ प्रेमलाप करना शुरू कर दिया। ये रिश्ता इतना गहरा हुआ कि उपेंद्र यादव ने छात्रा के साथ शादी रचा ली। छात्रा से उसकी ये दूसरी शादी थी।
इधर शिक्षक उपेंद्र यादव की पहली पत्नी काजल देवी को जब दूसरी शादी का पता चला तो उन्होंने तुरंत तिलैया थाने में पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।काजल देवी ने शिकायत में बताया कि उनकी शादी उपेंद्र यादव से साल 2021 में हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे भी हैं। शिकायत मिलते ही तिलैया थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की।









