झारखंड में जानलेवा ठनका: बारिश के बीच ठनका गिरने से पिता-पुत्री की मौत, महिला की हालत गंभीर, वज्रपात से प्रदेश में अब तक कईयों की जान….

Deadly lightning in Jharkhand: Father and daughter died due to lightning during rain, woman's condition critical, many people have lost their lives in the state due to lightning so far....

Jharkhand Weather Update : झारखंड में मौसम इन दिनों कहर बरपा रहा है। एक तरफ जहां बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं, जनजीवन अस्त व्यस्त हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आसमान से आफत बरस रही है। बारिश के साथ ठनका गिरने से कई लोगों की अब तक जान जा चुकी है। कोडरमा जिले में ठनका गिरने से पिता-पुत्री की जान चली गयी।

 

मिली जानकारी के मुताबिक कोडरमा जिले के डोमचांच में वज्रपात की चपेट में आकर पिता-पुत्री की मौत हो गयी है। वहीं, साहिबगंज जिले में वज्रपात की वजह से घर में रखे इलेक्ट्रिक सामान जल गये हैं। वहीं एक अन्य घटना में देवघर के सारवां में वज्रपात एक महिला घायल हो गयी।

 

परिजनों के मुताबिक कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड की बेहराडीह पंचायत के घरबरियाबर गांव में वज्रपात से पिता और पुत्री की मौत हो गयी। दोपहर लगभग 2 बजे अचानक मौसम बदल गया और बारिश शुरू हो गयी। उस दौरान पिता-पुत्री खेत में काम कर रहे थे, तभी वज्रपात हुआ. गंभीर रूप से घायल अवस्था में दोनों को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

 

मृतकों की पहचान बासुदेव साव (पिता नारायण साव) और उनकी पुत्री खुशी कुमारी (16) के रूप में हुई है। वहीं देवघर जिले के सारवां थाना क्षेत्र के डहुवा गांव में बुधवार की शाम तेज बारिश के बीच वज्रपात से घर के दरवाजे के पास खड़ी महिला सुधा देवी (25) बेहोशहोकर गिर पड़ी। बेहोशी की हालत में उसे सारवां सीएचसी पहुंचाया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles