झारखंड: डाक्टरों की हो गयी बल्ले-बल्ले, 3 लाख तक वेतन, पसंद की पोस्टिंग और अलग से भत्ते! जानिये पूरी डिटेल
Jharkhand: Doctors are in for a treat, salary up to 3 lakhs, posting of choice and separate allowances! Know the full details

Jharkhand Doctor News। झारखंड सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ी पहल कर रही है। इसके लिए स्वास्थ्य सुविधा में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ डाक्टरों की नियुक्ति तक की जा रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत डॉक्टरों की भर्ती के लिए अब टेंडर मॉडल को अपनाया जा रहा है, जिससे न केवल कुशल चिकित्सकों की नियुक्ति आसान हो, बल्कि उनकी सैलरी और सुविधा भी आकर्षक हो।
126 विशेषज्ञ चिकित्सकों का चयन हाल ही में टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से हो चुका है, जिन्हें 22 जुलाई को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। यह प्रक्रिया 219 पदों के लिए शुरू हुई थी, और अब सरकार ने 290 नए पदों के लिए भी टेंडर निकाल दिया है।
मिलेगी शानदार सैलरी
विशेषज्ञ चिकित्सकों को अधिकतम ₹3 लाख रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।
• सामान्य चिकित्सकों को ₹63,000 मासिक मानदेय मिलेगा।
• साथ ही सामान्य चिकित्सकों को:
o ₹9,000 परफॉर्मेंस एलाउंस (एक वर्ष की सेवा के बाद)
o अधिकतम ₹30,000 हार्ड टू रीच एरिया भत्ता भी मिलेगा।
पसंद की पोस्टिंग का विकल्प
इस बार टेंडर में हिस्सा लेने वाले डॉक्टर अपनी पसंद के तीन स्वास्थ्य केंद्रों का विकल्प दे सकते हैं। चयन के बाद इन्हीं में से किसी एक में नियुक्ति दी जाएगी, जिससे उन्हें कार्यस्थल को लेकर पारिवारिक और सामाजिक संतुलन बनाए रखने में सहूलियत होगी।
नियम और व्यवस्था
• चयनित डॉक्टरों को, यदि सरकारी आवास उपलब्ध हो, तो वहीं रहना अनिवार्य होगा।
• यदि आवास उपलब्ध नहीं हो तो तीन किलोमीटर के दायरे में निजी आवास लेकर रहना होगा।
• डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र की दो किलोमीटर की परिधि में प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे।
चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता
टेंडर में जो डॉक्टर सबसे कम मानदेय की मांग करता है, उसे एल-1 श्रेणी में चयनित किया जाता है। यदि वह योगदान नहीं देता है तो एल-2 या उसके बाद के उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। यह प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा पर आधारित है।
स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या
• विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति 49 स्वास्थ्य केंद्रों में होगी।
• सामान्य चिकित्सकों की नियुक्ति 120 स्वास्थ्य केंद्रों में की जाएगी।