झारखंड: 25000 रुपये मिलेगा ईनाम! इन नंबरों पर जानकारी देने वालों को मिलेगा पच्चीस हजार ईनाम, पुलिस ने जगह-जगह चिपकाये पोस्टर..नाम-पता रहेगा गुप्ता
Jharkhand: 25000 rupees will be given as a reward! Those who give information on these numbers will get twenty five thousand rupees as a reward, police has pasted posters everywhere..name and address will remain Gupta

Jharkhand Police : पुलिस को सूचना देने वालों को 25000 रुपये का ईनाम मिलेगा। पुलिस की तरफ से इस संबंध में फोन नंबर भी जारी किये गये हैं, जहां आसानी से सूचना दी जा सकती है। दरअसल पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के इलाके में चेन स्नैचर का खौफ काफी ज्यादा बढ़ गया है। पुलिस अब तक उन शातिरों को पकड़ नहीं पायी है। लिहाजा पुलिस ने चैन स्नैचरों का पता बताने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।
स्नैचिंग की घटनाओं को देखते हुए पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने पूरे मेदिनीनगर टाउन थाना के पुलिस पदाधिकारियों को तलब किया था। सभी पुलिस पदाधिकारियों को टास्क सौंपा गया है। इसी दौरान यह बात सामने आई कि चेन स्नैचिंग में शामिल अपराधियों पर पुलिस ने इनाम जारी किया है।
दरअसल चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के अपराधी काफी शातिर हैं। गिरोह के पास इलाके के बाइक के नंबरों की पूरी जानकारी है। गिरोह के सदस्य जब भी घटनाओं को अंजाम देते हैं स्थानीय बाइक के नंबर का इस्तेमाल करते हैं। पुलिस की जांच में यह पता चला है कि जिस बाइक से चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, वह बाइक का नंबर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है।
पुलिस ने पूरे शहर में बैनर और पोस्टर लगाकर चैन स्नैचर की जानकारी मांगी है। दरअसल मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक आठ चेन स्नैचिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। आपको बता दें कि दो महीने पहले भी एक साथ तीन चेन स्नैचिंग की घटना हुई थी।
चेन स्नैचिंग के दौरान अपराधियों ने केमिकल का भी इस्तेमाल किया था, जिसमें एक महिला बेहोश हो गई थी। अपराधियों का पता बताने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. चेन स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल अपराधियों की जानकारी देने वाले का नाम, पता पुलिस गोपनीय रखेगी.