झारखंड- क्लर्क ने दी जान: ठगी के मामले में फंसे क्लर्क ने दे दी जान, गेस्ट हाउस में इस हालत में मिला शव, 10 लाख की ठगी…
Jharkhand- Clerk commits suicide: Clerk caught in a fraud case commits suicide, body found in this condition in guest house, cheated of 10 lakhs...

Jharkhand News : ठगी के मामले में फंसे क्लर्क ने आत्महत्या कर ली है। मामला झारखंड के सरायकेला का है, जहां नौकरी देने के नाम पर 10 लाख की ठगी का गंभीर आरोप कल्याण विभाग के क्लर्क प्रेम चौधरी पर लगा था। आरोपों के बीच ही प्रेम चौधरी ने गेस्ट हाउस स्थित अपने आवास में आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद गेस्ट हाउस स्थित उनके आवास पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।
दरअसल प्रेम चौधरी पर नौकरी देने के नाम पर लगभग 10 लाख से अधिक रुपये से अधिक की ठगी का आरोप था। उन्होंने सभी पीड़ितों को पैसा वापस करने का वादा किया गया था। इस प्रकरण के बाद प्रेम चौधरी काफी तनाव में थे। आत्महत्या के पूर्व लिखे सुसाइड नोट को पुलिस ने रेस्ट हाउस के कमरे से बरामद किया है।।
सुसाइड नोट में आत्महत्या के कारणों का जिक्र प्रेम चौधरी ने किया है। नौकरी का झांसा देकर 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी के मामले में क्लर्क प्रेम कुमार चौधरी का नाम सामने आया था। जब इस मामले में लोगों ने थाने में एफआईआर दर्ज करानी चाही, तो प्रेम चौधरी ने सभी का पैसा वापस करने का वादा किया। प्रेम कुमार चौधरी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे।