रक्षाबंधन पर बड़ी वारदात: कही बहन को राखी पर लाने जा रहे भाई को गोली मारी, तो कही पत्नी को राखी बंधवाने जा रहे युवक को मर दी गोली, दोनों की मौत
Big incident on Rakshabandhan: Somewhere a brother was shot while going to bring his sister for Rakhi, somewhere a young man was shot while going to tie Rakhi to his wife, both died

Crime News: रक्षाबंधन के मौके पर दो बड़ी वारदात हुई है। पत्नी को राखी पर ससुराल लेकर जा रहे एक युवक को जहां दिन दहाड़े गोली मार दी गई, वही एक अन्य घटना में बहन को राखी पर लेने जा रहे युवक को गोली मार दी गई। एक घटना सुपौल की है, जबकि दूसरी घटना सुपौल जिले की है।
जानकारी के मुताबिक पत्नी को राखी बंधवाने लेकर जा रहे युवक की बीच सड़क पर गोली मारकर जान ले ली गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी मैच गई। घटना बिहार के सुपौल जिले की है, जहां लालगंज बाजार में दिनदहाड़े गोलीबारी से इलाके में सनसनी मच गई है। मृतक का नाम श्रीराम यादव है, जो मुरली पंचायत के सरपंच बिंदा देवी के पुत्र है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक श्रीराम अपनी पत्नी नीलम देवी के साथ बाइक पर सवार होकर कोरियापट्टी गांव स्थित ससुराल जा रहे थे।
इसी दौरान मिडिल स्कूल लालगंज के पास एक कार पर सवार चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने उनकी बाइक रुकवा दी और फिर दो से तीन राउंड फायर कर दी। गोलीबारी में एक गोली श्रीराम यादव के सिर पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रेफरल अस्पताल सिमराही ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पूछताछ के बाद पुलिस इस मामले में अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाएगी। इस बीच पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।
ऐसे ही यह घटना सीवान जिले में भी हुई। जहां राखी बांधने के लिए अपनी बहन को लाने जा रहे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव की बताई जा रही है। गैस गोदाम के समीप युवक को गोली मारी गई। मृतक की पहचान दीपेंद्र सिंह के रूप में हुई है। दीपेंद्र एक रेस्टोरेंट के मालिक थे, वह अपनी बहन को राखी पर लाने के लिए जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, हालांकि घटना की वजह का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही है।