शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म : 4 हैलीपेड, 1000 से ज्यादा VVIP, 10 हजार VIP गेस्ट…1 लाख से ज्यादा लोग आयेंगे श्राद्ध भोज में, जानिये क्या है पूरा आयोजन
Shibu Soren's shraddha ceremony: 4 helipads, more than 1000 VVIPs, 10 thousand VIP guests... more than 1 lakh people will come to the shraddha feast, know what is the whole program

Shibu Soren : दिशोम गुरु और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के श्राद्ध-कर्म की तैयारियां नेमरा में चल रही है। हिंदी और संथाली भाषा में निमंत्रण पत्र छपकर बांटे जा रहे हैं। 15 अगस्त को दशकर्म और 16 अगस्त को संस्कार भोज का आयोजन होगा, जिसमें करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस अध्यक्ष, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विशिष्ट अतिथियों को कैबिनेट सचिवालय की ओर से निमंत्रण भेजा जाएगा। वहीं, झामुमो जिला कमेटी ने राज्यभर के लोगों को कार्ड भेजना शुरू कर दिया है।
श्रद्धांजलि और विशेष प्रार्थना
बिरसाइत पंथ के अनुयायियों ने नेमरा पहुंचकर गुरुजी की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की। वहीं, यूपी के नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ गुरुजी के पैतृक आवास पहुंचकर तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था
प्रशासन ने गुरुजी के घर के 300 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी है, जहां सिर्फ वीआईपी और करीबी लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी। वीआईपी के लिए चार हैलीपैड तैयार किए गए हैं—तीन घर के पास और एक लुकईयाटांड़ रोड पर।
विशेष व्यवस्थाएं
• पार्किंग: आम लोगों के लिए पार्किंग स्थल तीन किमी दूर लुकईयाटांड़ के पास और वीआईपी के लिए एक किमी दूर बनाई गई है।
• ई-रिक्शा सेवा: आम लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए 300 ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है।
• सड़क मरम्मत: गोला से सिल्ली मोड़ तक नई सड़क बनाई जा रही है और नेमरा की ओर जाने वाली सड़कों की मरम्मत हो रही है।
• पंडाल: पांच बड़े पंडाल तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें कम्युनिटी हॉल के पास एक विशेष वीआईपी पंडाल होगा। चार स्थानों पर गुरुजी की तस्वीरें लगाई जाएंगी, जहां लोग श्रद्धासुमन अर्पित कर सकेंगे।
नेमरा में होने वाला यह आयोजन न केवल झारखंड, बल्कि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक भावनात्मक और ऐतिहासिक पल होगा।