झारखंड जज रिजल्ट: जिला जज प्रतियोगिता का परिणाम हुआ जारी, 35 अभ्यर्थी हुए सेलेक्ट, देखिये सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट
Jharkhand Judge Result: Result of District Judge Competition released, 35 candidates selected, see the list of successful candidates

Jharkhand Judge Result । झारखंड में जिला जज के पद पर हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा के बाद 35 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के हस्ताक्षर के बाद परिणाम जारी किया गया है।
ये अभ्यर्थी हुए चयनित
झारखंड जिला जज मुख्य परीक्षा 2025 में सफल अभ्यर्थियों में प्रदीप कुमार सिंह, शिव करण, कृष्णा कुमार भट्ट, अर्चना पवार, विजय कांत श्रीवास्तव, ज्ञान गौतम, सुदीप कुमार मुखर्जी, अनुज कुमार शर्मा, आशुतोष कुमार मिश्रा,अनुराग शर्मा,दीपक कुमार, शिव कुमार, ज्योति शील, रजा हुसैन, विशाल, संदीप जाखर, रोहित कुमार तुटेजा, नवराज, श्वेता बारी, सब्यसांची, बिरेंद्र पाठक, दीपक चंदर पाल, अभय शर्मा, वरदा वासु प्रिया,सुशील कुमार सिंह, जे. जाननी, सुनील कुमार सिंह, वरदा, रिमझिम रश्मि, अर्चना सिंह, ऋतु, सत्य प्रकाश पराशर, विवेक त्रिपाठी, नेहा जैन, मनोज कुमार शामिल हैं।
यह सूची कोर्ट के आदेश से जारी की गई है। बता दें कि झारखंड वरीय न्यायिक सेवा के तहत जिला जज पद के लिए सीधी नियुक्ति प्रक्रिया हुई थी।झारखंड हाई कोर्ट ने जिला जज के 15 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन वर्ष 2024 के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन प्राप्त किया था।