PM मोदी ने दी खुशखबरी: दिवाली में मिलेगा इस बार सस्ता सामान, टैक्स होगा काम, जानिये प्रधानमंत्री के इस ऐलान का क्या होगा फायदा

PM Modi gave good news: This time cheap goods will be available in Diwali, tax will be less, know what will be the benefit of this announcement of the Prime Minister

नई दिल्ली। देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेक्स्ट जेनेरेशन जीएसटी रिफॉर्म का बड़ा ऐलान किया। पीएम ने कहा कि इस दिवाली देश के लोगों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। पिछले आठ वर्षों में हमने जीएसटी में बड़े सुधार किए हैं। हम अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार ला रहे हैं। सामान्य मानवीय की जरूरतों के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे…। इससे पूरे देश में टैक्स का बोझ कम हो जाएगा।

 

सस्ती हो जाएंगी रोजमर्रा की चीजें: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 8 साल से जीएसटी का बहुत बड़ा रिफॉर्म किया। आठ साल के बाद समय की मांग है कि इसे हम रिव्यू करें। हमने हाई पावर कमेटी बनाकर रिव्यू करा.. राज्यों से विचार विमर्श किया.. हम नेक्स्ट जेनेरेशन जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे है। दिवाली के अंदर आपके लिए तोहफा बन जाएगे। सामान्य मानवीय जरूरतें के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे। रोजमर्रा की चीजें बहुत सस्ती हो जाएगी।

 

दाम कम, दम ज्यादा

पीएम ने कहा कि हमें विश्व बाजार में अपने सामर्थ्य का लोहा मनवाना है। दुनिया क्वालिटी को स्वीकार करती है। हमारी गुणवत्ता सबसे ज्यादा हो और सरकार के भी प्रयास हो.. रा मैटिरियल की उपलब्धि हो। हमारी प्रोडक्शन का कास्ट कम कैसे हो.. हम सभी जो उत्पादन के क्षेत्र में लगे हैं..उनका मंत्र होना चाहिए ..दाम कम लेकिन दम ज्यादा.. हमारी हर प्रोडक्ट का दम ज्यादा हो लेकिन दाम कम हो।

 

नेक्स्ट जेनेरेशन जीएसटी रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स गठित

पीएम मोदी ने कहा कि नेक्स्ट जेनेरेशन जीएसटी रिफॉर्म के लिए हमने एक टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया है। ये टास्क फोर्स समय सीमा में इस काम को पूरा करे। वर्तमान नियम, कानून, नीतियां, रीतियां, 21वीं सदी के अनुकूल, वैश्विक वातावरण के अनुकूल और भारत को 2047 में विकसित राष्ट्र बनाने के संदर्भ में इस टास्क फोर्स की रचना की गई है।ये आगे बढ़ने का अवसर है, बड़े सपने देखने का अवसर है, बड़े संकल्पों के लिए समर्पित होने का अवसर है। अब देश रुकना नहीं चाहता है, आगे बढ़ना चाहता है। एक-एक पल की कीमत है और हम एक भी पल गंवाना नहीं चाहते।

 

भारत की अर्थव्यवस्था में किसानों का बड़ा योगदान

पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देश के किसानों का भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान है। भारत के किसानों की मेहनत रंग ला रही है। पिछले साल मेरे देश के किसानों ने अनाज के उत्पादन में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। ये सामर्थ्य है मेरे देश के किसानों का।

Related Articles