कार में भाई-बहन का शव: शिक्षक पर लगा गंभीर आरोप, मारपीट व शव झुलसने से मामला उलजा, पुलिस जांच में जुटी

Dead bodies of brother and sister in car: Serious allegations against teacher, case got complicated due to assault and burning of bodies, police started investigation

Crime News : भाई-बहन की डेड बॉडी कार से मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। मृतक बच्चों की मां ने ट्यूशन टीचर पर हत्या का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में बच्चे कोचिंग से बाहर निकलते दिख रहे हैं। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके। घटना पटना के इंद्रपुरी इलाके की है।

 

जानकारी के मुताबिक रोड नंबर 12 स्थित एक बाउंड्री में खड़ी कार से दो मासूम भाई-बहन की डेड बॉडी बरामद हुई। मृतकों की पहचान दीपक (5) और लक्ष्मी (7) के रूप में हुई है। दोनों बच्चे दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अपने मोहल्ले में ही रहने वाली एक टीचर के यहां ट्यूशन पढ़ने गए थे। लेकिन जब शाम तक वे घर नहीं लौटे तो परिवारवालों ने खोजबीन शुरू की।

 

बाद में देर शाम दोनों के शव एक कार से मिले, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बच्चों की मां ने इस घटना को लेकर ट्यूशन टीचर पर सीधा हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बच्चों की बॉडी पर जलने और मारपीट के स्पष्ट निशान हैं। मां ने दावा किया कि दोनों की चमड़ी झुलसी हुई थी और ऐसा लग रहा था कि उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गई।

 

आरोप लगाया गया कि टीचर ही बच्चों को कार में छुपाकर शवों को ठिकाने लगाने की फिराक में थी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने के बाद कोचिंग सेंटर से बाहर निकलते दिख रहे हैं। ऐसे में टीचर की भूमिका पर अभी तक कोई ठोस संदेह नहीं मिला है। हालांकि परिवार लगातार टीचर पर आरोप लगा रहा है।

Related Articles