चिकन खाना साधु बाबा को पड़ गया महंगा, ढाबे में भगवा कपड़ा पहनकर चिकन खाने पर हुई धुनाई, पुलिस ने भी लिया एक्शन

Eating chicken proved costly for Sadhu Baba, he was beaten up for eating chicken while wearing saffron clothes in a dhaba, police also took action

Crime News : भगवा कपड़े में चिकन खा रहे एक व्यक्ति की लोगों ने धुनाई कर दी। पूरी घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है। जहां ये अजीबोगरीब घटना सामने आई है।

 

बताया जा रहा है कि भगवा कपड़ा पहनकर नॉनवेज खाने पर एक युवक की ढाबे में जमकर पिटाई कर दी गई। यह मामला 17 अगस्त को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के KGN ढाबा का है। घटना के दौरान ढाबे में अफरा-तफरी मच गई और पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई।

 

जानकारी के मुताबिक, भगवा कपड़ा पहने एक युवक ढाबे में बैठकर चिकन खा रहा था। इसी बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। युवक के न मानने पर विवाद बढ़ गया और दो युवकों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।युवक की पिटाई के दौरान ढाबे में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोग अचानक हुए इस घटनाक्रम से हैरान रह गए।

 

इसी बीच ढाबा संचालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने स्थिति को संभाला और मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।पुलिस ने हमलावरों की पहचान सुभाष कनौजिया और दिनेश के रूप में की है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उनके खिलाफ शांति भंग की धारा में कार्रवाई करते हुए चालान किया गया।

 

CCTV में कैद घटना

ढाबे में लगे CCTV कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। इसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह भगवा कपड़ा पहने युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles