बड़ा गोलमाल: शिक्षक भर्ती 60 लाख, नर्स भर्ती 6 लाख, टेट परीक्षा 2 लाख….होटल में सेटर गैंग पर पुलिस की दबिश, हुए चौकाने वाले खुलासे…
Big scam: Teacher recruitment 60 lakhs, nurse recruitment 6 lakhs, TET exam 2 lakhs.... Police raid on setter gang in hotel, shocking revelations made...

Big News : शिक्षक भर्ती का रेट 15 लाख, टेट परीक्षा का रेट 2 लाख, बीपीएससी परीक्षा का रेट 60 लाख… भर्ती परीक्षा एक बड़े सेटर गैंग का खुलासा हुआ है। ये गैंग शिक्षक भर्ती से लेकर अन्य तमाम परीक्षाओं के लिए सेटिंग करता था। पुलिस की जांच में गैंग ने कई राज उगले हैं। पूरी कार्रवाई बिहार की राजधानी पटना में हुई है, जहां परीक्षा माफिया पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
TRE, TET, BPSC इंजीनियरिंग और ANM परीक्षा में सेटिंग कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिछले 10 दिनों से जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित माधव इंटरनेशनल होटल में ठहरे हुए थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में परीक्षा सेटिंग करने वाले कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुए हैं।
गिरफ्तार अजय कुमार सिन्हा मूल रूप से नालंदा का रहने वाला है। वह पहले शिक्षक हुआ करता था लेकिन नौकरी छोड़कर इस अवैध धंधे में शामिल हो गया। साल 2015 में पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस ने एक फ्रॉड के मामले में अजय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
इस आधार पर पुलिस ने होटल में छापेमारी की और अजय कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया। अजय के पास से 23 स्टूडेंट्स के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स, विभिन्न बैंकों के ब्लैंक चेक और हस्ताक्षर किए हुए चेक बरामद किए गए हैं। पुलिस इन दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रही है।सिटी SP (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि अजय से पूछताछ में एक और नाम सामने आया— उदय झा। अजय की निशानदेही पर पुलिस ने समस्तीपुर में छापेमारी कर उदय झा को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।
लाखों रुपये में होती थी सेटिंग
पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अलग-अलग परीक्षाओं में सेटिंग के लिए मोटी रकम वसूलते थे।
• TRE परीक्षा: 12 से 15 लाख रुपये प्रति उम्मीदवार
• TET परीक्षा: 1 से 2 लाख रुपये प्रति उम्मीदवार
• BPSC इंजीनियरिंग परीक्षा: 50 से 60 लाख रुपये प्रति उम्मीदवार
• ANM परीक्षा: 4 से 6 लाख रुपये प्रति उम्मीदवार
सिटी SP ने बताया कि अब तक आरोपियों ने TRE परीक्षा में 3 कैंडिडेट्स की सेटिंग कराई थी। पुलिस को आशंका है कि और भी कई अभ्यर्थी इस गिरोह के संपर्क में आ चुके हैं।
बरामद दस्तावेज और जांच
बरामद किए गए दस्तावेजों का पुलिस सत्यापन करा रही है। यदि अभ्यर्थियों और आरोपियों के बीच पैसे के लेन-देन के साक्ष्य मिलते हैं, तो छात्रों पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने कुछ और लोगों के नाम भी बताए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन को सबूत छुपाने के लिए नदी में फेंक दिया था। पुलिस उनकी CDR रिपोर्ट निकलवाने की प्रक्रिया में जुटी है, ताकि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।