सनी लियोन ने मां बनने के लिए चुकायी इतनी बड़ी कीमत, हर सप्ताह करती थी लाखों रुपये पेमेंट, खुद बताया पूरा किस्सा…
Sunny Leone paid such a huge price to become a mother, she used to pay lakhs of rupees every week, she herself told the whole story...

Sunny leone Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने मां बनने के लिए इतनी बड़ी कीमत चुकायी है, कि जानकर आप भी चौक जायेंगे। इस बात का खुलासा खुद सनी लियोनी ने एक पॉडकास्ट में किया है। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से बड़ा खुलासा किया। उन्होंने सरोगेसी का फैसला क्यों लिया, प्रेग्नेंसी से दूरी क्यों बनाई और कैसे सरोगेट मां की ज़िंदगी बदल दी—इस पर उन्होंने खुलकर बातचीत की।
बिग बॉस से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सनी लियोनी ने तमाम आलोचनाओं और विवादों को पीछे छोड़ते हुए इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और मातृत्व से जुड़े अनुभवों को साझा करते हुए बड़ा खुलासा किया।सनी लियोनी ने 2011 में डेनियल वेबर से शादी की थी।
हालांकि मां बनने का सौभाग्य उन्हें साल 2018 में मिला। उस साल उनके घर में एक साथ तीन बच्चों की किलकारियां गूंजीं। उन्होंने जहां महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक दो वर्षीय बच्ची निशा को गोद लिया, वहीं सरोगेसी के जरिए उनके जुड़वां बेटे—नोआह और अशर—का जन्म हुआ।
प्रेग्नेंसी नहीं चाहती थीं सनी लियोनी
हाल ही में सनी लियोनी सोहा अली खान के पॉडकास्ट में मेहमान बनकर शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने पहली बार सरोगेसी के पीछे की असल वजह बताई। सोहा ने जब उनसे पूछा कि क्या उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि वह खुद प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती थीं? तो सनी ने साफ-साफ जवाब दिया—
“हां, मैं कैरी नहीं करना चाहती थी।”
उन्होंने कहा कि उनके मन में हमेशा से एक बच्चा गोद लेने का विचार था। सनी के मुताबिक, जिस दिन उन्होंने एडॉप्शन के लिए आवेदन किया, उसी दिन उनका IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) का डेट भी तय था। उसी दौरान उन्हें छोटी बच्ची निशा मिल गई।
सरोगेट मां की जिंदगी में आई खुशहाली
सनी लियोनी ने आगे सरोगेट मां की कहानी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया के दौरान न केवल सरोगेट को बल्कि उसके परिवार को भी आर्थिक मदद दी।
उन्होंने कहा,“हम उसे हर हफ्ते पेमेंट करते थे। उनके पति को भी हमने वीकली पेमेंट दी ताकि वे काम से छुट्टी लेकर उनका साथ दे सकें। हमने इतने पैसे दिए कि उन्होंने न सिर्फ शादी कर ली, बल्कि खुद का घर भी बना लिया।”सनी के इस बयान से यह साफ हो गया कि उनके लिए सरोगेसी सिर्फ मातृत्व पाने का साधन नहीं था, बल्कि यह किसी और के परिवार की जिंदगी बदलने का जरिया भी साबित हुआ।
मां बनने का अनुभव और जिम्मेदारी
सनी लियोनी ने बताया कि 2018 उनके जीवन का सबसे खास साल था। “एक ही साल में तीन बच्चों की मां बनना बेहद बड़ा अनुभव था। यह जिम्मेदारी भी है और सबसे खूबसूरत अहसास भी।”उन्होंने कहा कि बच्चों के आने से उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई और अब उनका फोकस सिर्फ अपने परिवार और करियर पर है।