शिक्षा विभाग के ACS का ट्रांसफर: एस सिद्धार्थ का हुआ तबादला, जानिये अब कौन संभालेंगे शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी, इन अफसरों का भी तबादला
Transfer of ACS of Education Department: S Siddharth has been transferred, know who will now take charge of the education department, these officers have also been transferred

ACS Transfer News : शिक्षा विभाग के एसीएस का तबादला हो गया है। अब डॉ बी राजेंद्र शिक्षा विभाग का जिम्मा संभालेंगे। इस मामले में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि अब तक बिहार में शिक्षा विभाग के एसीएस का जिम्मा एस सिद्धार्थ संभाल रहे थे। लेकिन अब हुए फेरबदल में डॉ. बी राजेंद्र को शिक्षा विभाग के एसीएस का प्रभार मिला है।
वहीं डॉ. एस सिद्धार्थ बिहार के विकास आयुक्त बनाए गए हैं। शिक्षा विभाग में एसीएस के रूप में इन्होंने एक साल दो महीने तक सेवा दी है। इस दौरान उनके कामकाज को लेकर कई बार जमकर तारीफ भी हुई। एस सिद्धार्थ को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफी करीबी कहा जाता था।
वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को वन पर्यावरण विभाग का एडिशनल चार्ज दिया गया है।वहीं अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी को कैबिनेट सचिवालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।









