झारखंड: शहीद जवानों को दी गयी अंतिम विदाई, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में वीरगति पाने वाले दोनों जवानों के पार्थिव को भेजा गया गृहग्राम
Jharkhand: Last farewell given to martyred soldiers, dead bodies of both the soldiers who died in police-Naxalite encounter sent to their native villages

Jharkhand News : झारखंड में शहीद हुए दो जवानों को देर शाम श्रद्धांजलि दी गयी। पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दोनों जवानों ने वीरगति पायी थी। दरअसल के पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के केदल जंगल में देर रात पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी।
इस मुठभेड़ में दो पुलिस जवान शहीद हो गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घटना में 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर शशिकांत गंझू भी शामिल था, जो मौके से फरार हो गया। दरअसल पलामू पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि टीएसपीसी का इनामी कमांडर शशिकांत गंझू करमा पर्व के अवसर पर अपने पैतृक गांव केदल में मौजूद है। जानकारी पुख्ता होते ही एएसपी अभियान राकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमें गठित की गईं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
बुधवार देर रात करीब 12:30 बजे जब पुलिस की एक टीम शशिकांत के घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पहुंची, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अचानक AK-47 राइफलों से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच करीब 15 मिनट तक जबरदस्त गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
शहीद और घायल जवान
मुठभेड़ में शहीद जवानों की पहचान संतन मेहता (हैदरनगर, सोवा बरेवा) और सुनील राम (हैदरनगर, परता गांव) के रूप में हुई है।
• संतन मेहता के शरीर में नौ गोलियां लगी थीं।
• सुनील राम, जो एएसपी राकेश सिंह के अंगरक्षक थे, को सिर में कई गोलियां लगीं और मौके पर ही उनकी शहादत हो गई।
इसके अलावा एक अन्य जवान रोहित कुमार (लालगढ़, रेहला थाना) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच), डाल्टनगंज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
शहीद जवानों के शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें पलामू पुलिस लाइन लाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान सीआरपीएफ के आईजी साकेत सिंह, डीसी समीरा एस, आईजी अभियान माइकल राज एस, आईजी एसटीएफ अनूप बिरथरे, पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम और पलामू एसपी रीष्मा रमेशन मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने शहीदों को नमन किया और उनके परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री की संवेदनाएं
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायल जवान के समुचित इलाज का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और भी तेज होगी।इसके अलावा स्थानीय विधायक आलोक कुमार चौरसिया, झामुमो जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, नेता शानू सिद्दीकी और पूर्व मेयर अरुणा शंकर भी श्रद्धांजलि समारोह में मौजूद रहे।