झारखंड: शिक्षिका के घर से दिनदहाड़े 17 लाख की चोरी, उधर शिक्षिका गयी स्कूल, इधर चोरों ने पूरा घर कर दिया खाली, कैश सहित पूरे जेवरात…

Jharkhand: 17 lakh stolen from a teacher's house in broad daylight, while the teacher went to school, the thieves emptied the whole house, stole all the jewellery including cash...

Jharkhand School Teacher News। दुर्गापूजा-दीपावली का त्योहार करीब है, ऐसे में चोरों का उत्पाद झारखंड में कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। शिक्षिका के घर से चोरों ने दिन दहाड़े 17 लाख की चोरी कर ली। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दियाहै। बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वांग ऑफिसर कॉलोनी में रहने वाली डीएवी पब्लिक स्कूल, स्वांग की शिक्षिका रिंकू विश्वकर्मा के घर में ये पूरी वारदात हुई।

 

स्कूल से लौटीं तो टूटा मिला ताला

दिनदहाड़े लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। शिक्षिका रिंकू विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि सुबह जब वह स्कूल ड्यूटी पर गई थीं, तब सबकुछ ठीक था। लेकिन दोपहर में छुट्टी के बाद घर लौटने पर उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था।

 

जब बाहर का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह अंदर से बंद था। शक होने पर वह पीछे के दरवाजे की ओर गईं तो पाया कि आंगन और पिछला दरवाजा खुला हुआ है।अंदर पहुंचते ही उन्हें अलमारी टूटी और सामान बिखरा हुआ मिला। अलमारी का लॉकर भी तोड़ा गया था।

 

जेवर और नकदी सहित साढ़े 17 लाख की चोरी

शिक्षिका ने बताया कि चोर उनके घर से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी गए सामान में शामिल हैं:

• 12 चांदी के सिक्के

• तीन चांदी के पायल

• चांदी का कमरधनी

• सोने का एक जोड़ा कंगन

• सोने की तीन जोड़ी कान की बाली

• सोने की 6 अंगूठियां

• सोने की लॉकेट

• तीन सोने की चेन

• सोने के दो जोड़े बिछिया

• बच्चे के छह जोड़े चांदी के बेरा

• चांदी की चाभी का गुच्छा

• नकद 9 हजार रुपये

कुल मिलाकर चोरी गई वस्तुओं की कीमत लगभग 17.5 लाख रुपये आंकी गई है।

 

बाइक सवार युवकों पर जताया शक

शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि जब वह स्कूल से लौट रही थीं, उसी दौरान उनकी नजर दो बाइकों पर पड़ी। एक बाइक पर तीन युवक और दूसरी पर एक व्यक्ति सवार था। उन्हें संदेह है कि यही लोग चोरी की वारदात में शामिल हो सकते हैं।पीड़िता ने पुलिस से मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles