मौसी से हो गया प्यार: नजायज प्यार को परिवार ने किया खारिज, तो प्रेमी जोड़े ने हाथ पकड़कर नदी में लगा दी छलांग, मचा हड़कंप
Fell in love with aunt: When the family rejected the illicit love, the loving couple jumped into the river holding hands, causing a stir

Love Affair : मौसी से प्यार की कहानी का बेहद ही दर्दनाक अंजाम हुआ है। परिवार ने जब इस रिश्ते को नकार दिया, तो नाराज प्रेमी जोड़े ने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चाएं तेज है। मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की है। जहां परिवार की नाराजगी से परेशान होकर प्रेमी युगल ने शास्त्री ब्रिज से गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस के साथ-साथ SDRF की टीम लगातार उनकी तलाश कर रही है।
घटना कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज पर घटी, जहां भीड़-भाड़ के बीच युवक और युवती ने हाथों में हाथ डालकर यह खौफनाक कदम उठा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ने छलांग लगाने से पहले ब्रिज पर फुटपाथ किनारे अपना मोबाइल, झोला और कागजात रख दिए और फिर गंगा की ओर बढ़े। इस नजारे को देखते ही वहां मौजूद लोग सन्न रह गए और देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी के कुछ समझने से पहले ही दोनों नदी में समा गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों तथा SDRF की टीम को बुलाया गया। देर रात तक नदी में तलाश का काम जारी रहा लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।मृतक युवक की पहचान निखिल कुमार के रूप में हुई है, जो ग्राम अघौली (देहात कोतवाली क्षेत्र) का रहने वाला था। निखिल गुजरात की एक निजी कंपनी में काम करता था और कुछ ही महीने पहले घर लौटा था। परिवारवालों के अनुसार, निखिल ही घर का मुख्य सहारा था।
वहीं, युवती का नाम कृर्ति चौहान है। वह धौरुपुर पोखरा की रहने वाली थी और नगर के आर्य कन्या स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा थी। कृर्ति रिश्ते में निखिल की दूर की मौसी लगती थी। परिवारवालों का कहना है कि दोनों के बीच कई सालों से प्रेम संबंध थे। निखिल का परिवार शादी के लिए तैयार था, लेकिन लड़की का परिवार इस रिश्ते को स्वीकार करने को तैयार नहीं था। रिश्ते को लेकर लगातार हो रहे विरोध और रोक-टोक से परेशान होकर दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
छलांग से पहले मां को किया आखिरी फोन
गंगा में छलांग लगाने से पहले निखिल ने अपनी मां अलका को फोन किया और कहा कि वह कृर्ति के बिना नहीं जी सकता। उसने कहा, “जीएंगे तो साथ और मरेंगे भी साथ।” इसके बाद उसने फोन काट दिया। मां ने उसे रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन निखिल ने उनकी एक न सुनी।घटना की पुष्टि करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और SDRF की टीम लगातार नदी में सर्च अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि जब तक दोनों का पता नहीं चल जाता, तलाश जारी रहेगी।