दीपावली पर मौसम नहीं देगा आपका साथ ! पटाखे और दीप जलाने पर कहीं बारिश खलल न डाल दे.. पढ़िए मौसम विभाग की सूचना ने क्यों बढ़ाई चिंता

आसमान में दिखेंगे बादल

मौसम केंद्र के अनुसार दिवाली के दिन राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बेहद सुहावना रहने की उम्मीद है. आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे लेकिन तेज गति से हवा या हवा के झोंके चलने की संभावना नहीं है. लिहाजा दीपोत्सव यानी दीप जलाने के लिए सोमवार शाम से रात तक बिल्कुल अनुकूल स्थिति रहेगी. दिवाली के दिन रांची के तापमान 20 ℃ से 30℃ के बीच रहने की उम्मीद है.

प्रदेश के दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक मुकेश कुमार के अनुसार, दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब का क्षेत्र बन रहा है, जो 21 अक्टूबर को डिप्रेशन में बदल कर नार्थ वेस्ट की ओर मूव करेगा. इस सिस्टम के प्रभाव से कल यानी दीपावली के दिन झारखंड के दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. झारखंड के दक्षिणी भाग के जिन जिलों में सोमवार को हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है, उसमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, खूंटी और गुमला जिले शामिल हैं.

 

Related Articles