Jharkhand Breaking: पुलिस जवान ने बंद कमरे में की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Ranchi: राजधानी रांची में पुलिस महकमे में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब झारखंड आर्म्ड पुलिस-2 (JAP 2) के एक जवान ने रांची में आत्महत्या कर ली है. घटना रांची के विस्थापित कॉलोनी स्थित जवान के आवास पर की है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
JAP-2 का था जवान
जैप-2 के जवान शिव पूजन रजवार ने अपने ही कमरे में आत्महत्या कर ली. जैप जवान शिव पूजन रजवार के आत्महत्या की जानकारी गुरुवार की सुबह मिली. कमरे का दरवाजा काफी देर तक बंद रहने की वजह से कुछ लोगों ने खिड़की से देखा तो JAP जवान मृत दिखा. स्थानीय लोगों के द्वारा ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मृतक शिवपूजन बोकारो के पेटरवार के रहने वाले थे.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी FSL टीम के साथ घटनास्थल पहुंच कर जांच कर रही है।
क्या कहते है पुलिस अधिकारी
रांची के हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि JAP-2 के जवान शिवपूजन रजवार का शव बरामद हुआ है. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला है कि पारिवारिक विवाद की वजह से शिवपूजन तनाव में चल रहे थे. FSL जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची RIMS भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है.