झारखंड: स्कूल में चोरी करने वाला गैंग धराया, वारदात के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा…
Jharkhand: School theft gang busted; police nab four accused within 24 hours of the crime.

Jharkhand Crime News : पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग का खुलासा किया है, जो स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय छेंचा में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो गैस सिलेंडर और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय, छेंचा में हुई चोरी की घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि इस संबंध में बरवाडीह थाना कांड संख्या 67/2025, दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 305(e) बी.एन.एस. (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर विशेष जांच टीम गठित की गई थी।पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी गया सामान बरामद किया गया, जिसमें दो एचपी कंपनी के गैस सिलेंडर और एक मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH03AL-0878) शामिल है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:
1. अक्षय कुमार (उम्र 24 वर्ष), पिता – कृष्णा राम, ग्राम – गढ़वाटांड़, थाना – बरवाडीह, जिला – लातेहार।
2. रोहित कुमार (उम्र 20 वर्ष), पिता – राकेश राम, ग्राम एवं थाना – बरवाडीह, जिला – लातेहार।
3. ओम कुमार दुबे (उम्र 20 वर्ष), ग्राम एवं थाना – बरवाडीह, जिला – लातेहार।
4. मनीष कुमार उर्फ गोलू (उम्र 24 वर्ष), पिता – बबलू प्रसाद सोनी, ग्राम – पहाड़तली, थाना – बरवाडीह, जिला – लातेहार।
बरामद सामान:
• दो एचपी कंपनी के गैस सिलेंडर
• एक मोटरसाइकिल (JH03AL-0878)
थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के बाद पुलिस लगातार सक्रिय थी। “गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर छापेमारी की गई और चारों आरोपियों को धर दबोचा गया,” उन्होंने कहा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश की जा रही है।









