पढ़ाते-पढ़ाते शिक्षिका की चली गयी जान, क्लास रूम में मच गया हड़कंप, शोक में डूबा में शिक्षा विभाग
A teacher died while teaching, causing commotion in the classroom, and the education department mourning.

Teacher News : शिक्षा विभाग से जुड़ी एक बड़ी दुखद खबर है। स्कूल में पढ़ा रही शिक्षिका की क्लास रूम में ही मौत हो गयी। घटना ने पूरे शिक्षा विभाग को शोक में डूबो दिया है। प्रथम दृष्टिया मौत की वजह हार्ट अटैक बतायी जारही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति का वास्तविक आकलन किया जायेगा।
पूरा मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले का है, जहां शाहनगर विकासखंड के शासकीय माध्यमिक विद्यालय रगौली में कक्षा में बच्चों को पढ़ाते समय शिक्षिका रेखा सिंह ठाकुर (55 वर्ष) को अचानक हार्ट अटैक आ गया।कुछ ही क्षणों में वे कुर्सी से गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं। मौके पर मौजूद छात्र-छात्राओं ने जब यह दृश्य देखा तो वे घबरा गए और तुरंत स्कूल के प्रधानाध्यापक को सूचना दी।
छात्रों ने दी सूचना, शिक्षिका को ले जाया गया अस्पताल
प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह और अन्य शिक्षकों ने तुरंत उन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर पहुंचाया।लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद रेखा सिंह ठाकुर को मृत घोषित कर दिया।
इस खबर के फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्कूल के बच्चे, सहकर्मी शिक्षक और शिक्षा विभाग के अधिकारी सभी गमगीन हैं।
अनुशासित और मातृभाव से भरी शिक्षिका थीं रेखा सिंह ठाकुर
विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बताया कि रेखा सिंह ठाकुर एक अनुशासनप्रिय, स्नेही और समर्पित शिक्षिका थीं।वे वर्षों से बच्चों को प्रेमपूर्वक शिक्षा देती थीं और विद्यालय में उनकी विशेष पहचान थी।उनके निधन से न केवल विद्यालय परिवार बल्कि पूरे शाहनगर क्षेत्र में मातम का माहौल है।
चार बच्चों और परिवार को छोड़ गईं पीछे
रेखा सिंह ठाकुर अपने पीछे चार बच्चों और दो दर्जन से अधिक परिजनों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।परिजनों में पति मूरतध्वज सिंह ठाकुर, भाई रावेंद्र सिंह और बलराम सिंह, तथा कई अन्य रिश्तेदार शामिल हैं।उनके निधन के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा, अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी, संकुल प्राचार्य रोहन सिंह, सीएसी दिलीप सिंह और जनपद शिक्षा केंद्र शाहनगर के संतोष ब्रजपुरिया मौके पर पहुंचे।
सभी ने मिलकर विद्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दिवंगत शिक्षिका के योगदान को याद किया।









