झारखंड-DSP लिस्ट: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई, 63 डीएसपी की सीनियरिटी रद्द, 332 अफसरों की सीनियरिटी लिस्ट जारी

Jharkhand DSP list: Major action by the state government, seniority of 63 DSPs cancelled, seniority list of 332 officers released

रांची। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए 332 डीएसपी (Deputy Superintendent of Police) की संशोधित वरीयता सूची (Seniority List) जारी कर दी है। राज्य सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को यह संशोधित सूची जारी की। नई सूची में केवल चतुर्थ जेपीएससी परीक्षा से बहाल 63 डीएसपी की वरीयता में बदलाव हुआ है, जबकि शेष अधिकारियों की स्थिति पूर्ववत बनी हुई है। ये कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देश के बाद किया गया है।

 

विवाद की जड़: चौथी जेपीएससी परीक्षा की वरीयता

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की चौथी सिविल सेवा परीक्षा से नियुक्त 63 डीएसपी की वरीयता सूची पर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। दरअसल, इस परीक्षा का विज्ञापन तृतीय जेपीएससी परीक्षा के नियमों के तहत निकाला गया था। उस समय वरीयता निर्धारित करने का आधार केवल जेपीएससी परीक्षा में प्राप्त अंक था।

 

जब चौथी जेपीएससी परीक्षा के तहत बहाली की प्रक्रिया पूरी हुई, तो विभाग ने वरीयता तय करते समय जेपीएससी परीक्षा के अंकों के साथ प्रशिक्षण (Training) और प्रोबेशन (Probation) के अंकों को भी जोड़ दिया। बाद में जब वरीयता सूची जारी की गई, तो उसमें प्रोबेशन के अंक शामिल नहीं किए गए, जिससे चयनित अभ्यर्थियों में असंतोष फैल गया।

 

हाई कोर्ट में चुनौती, दो मुख्य बिंदुओं पर सुनवाई

इस त्रुटिपूर्ण वरीयता सूची को चौथी जेपीएससी के चयनित उम्मीदवारों ने वर्ष 2020 और 2021 में झारखंड उच्च न्यायालय में चुनौती दी। याचिका दो प्रमुख आधारों पर दायर की गई थी—

1. यह कि विज्ञापन के नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रशिक्षण और प्रोबेशन अंकों को वरीयता निर्धारण में जोड़ा गया।

2. और यह कि जब इन दोनों अंकों को जोड़ने का निर्णय लिया गया था, तो प्रोबेशन के अंक जोड़े बिना केवल जेपीएससी और प्रशिक्षण के अंक के आधार पर सूची जारी कर दी गई।

 

हाईकोर्ट का आदेश और सरकार की कार्रवाई

झारखंड हाई कोर्ट ने 28 जुलाई 2025 को अपना निर्णय सुनाया। अदालत ने कहा कि चौथी जेपीएससी परीक्षा का विज्ञापन तीसरी परीक्षा के नियमों के तहत जारी किया गया था, इसलिए वरीयता भी केवल जेपीएससी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तय की जाएगी।

 

अदालत के इस आदेश के आलोक में गृह विभाग ने डीएसपी की संशोधित वरीयता सूची जारी कर दी है। इसमें केवल चौथी जेपीएससी से चयनित 63 डीएसपी की वरीयता में बदलाव हुआ है। बाकी सभी 269 डीएसपी की रैंकिंग पूर्ववत रखी गई है।

 

मृत डीएसपी के नाम भी सूची में

संशोधित सूची में दो ऐसे डीएसपी — अजीत कुमार सिन्हा और रविभूषण कुमार — के नाम भी शामिल हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। सरकार ने नियम के अनुसार उनकी वरीयता भी अद्यतन की है, ताकि रिकॉर्ड में पारदर्शिता बनी रहे।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles