जल्दी करें…Jharkhand सरकार ने जारी किया सुरक्षा कवच की तिथि, आप अपने परिवार को जल्दी करे सुरक्षित, कहीं देर न हो जाए..

Ranchi: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत झारखंड स्टेट आयुर्विज्ञान सोसाइटी (JSAS) ने राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना (राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना – SEHIS) से जुड़ा एक official notice जारी किया है।State Employee Health Insurance की तिथि फिर से जारी होने का कर्मचारियों ने स्वागत किया है।
राज्य स्थापना के 25वें वर्षगांठ के अवसर पर जारी इस सूचना में कहा गया है कि झारखंड सरकार के कैटेगरी-B के पेंशनर, अप्रशिक्षित पेंशनर, राज्य सरकार संचालित बोर्ड, निगम, संस्थान और विश्वविद्यालयों के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मी 1 नवंबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
👉 आवेदन करने के लिए ये है सरकारी पोर्टल
🔗
https://sehjis.jharkhand.gov.in
पर जाकर कर्मचारी अपने DDO/Verifying Officer से आवेदन का सत्यापन करवाकर
₹1750 का प्रीमियम ऑनलाइन Payment Gateway के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
💡 बीमा कवरेज अवधि
इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला स्वास्थ्य बीमा कवरेज 16 नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा।
आवेदन स्वीकृत होने के बाद लाभार्थी बीमा कार्ड पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे।

📞 सहायता हेतु संपर्क
योजना से संबंधित किसी भी जानकारी या तकनीकी सहायता के लिए
Toll-Free Helpline: 1800-345-5027 पर संपर्क किया जा सकता है।
राज्य सरकार की यह पहल सरकारी कर्मचारियों के लिए राहतभरी साबित हो सकती है। स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में यह कदम राज्यकर्मियों के लिए एक मजबूत कवच के रूप में देखा जा रहा है।जिसकी मांग लंबे समय से कर्मचारी संगठन कर रहे है। सिर्फ 500 रुपए मासिक चिकित्सा भत्ता कटौती कर ये लाभ प्राप्त किया जा सकता है।









