झारखंड: IAS छवि रंजन का सस्पेंशन हुआ खत्म, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, जल्द पदस्थापना आदेश हो सकता है जारी
Jharkhand: IAS officer Chavi Ranjan's suspension ends; state government issues order; posting order likely soon

रांची। IAS छवि रंजन का निलंबन राज्य सरकार ने खत्म कर दिया है। भ्रष्टाचार के मामले में फंसे छवि रंजन की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। लेकिन, अब रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के लिए लंबे समय बाद अच्छी खबर आई हैं। राज्य सरकार ने उनका निलंबन खत्म कर दिया है।
राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक 14 अक्टूबर से उनका सस्पेंशन समाप्त कर दिया गया हैं। यह वही दिन है जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी। जानकारी के अनुसार, छवि रंजन ने पहले राज्य सरकार से सस्पेंशन खत्म करने के लिए आवेदन किया था।
जिस पर विचार करते हुए सरकार ने उनका निलंबन हटा दिया। निलंबन अवधि के बाद अब छवि रंजन की किसी विभाग में नई पोस्टिंग की संभावना हैं। वहीं, अक्टूबर महीने में जेल से रिहा होने के बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दी थी। बता दें कि, छवि रंजन को ED ने लैंड स्कैम से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी।









