VIDEO- बाबा रे! वैभव सूर्यवंशी ने क्या मारा रे भाई….सब धुंआ-धुआं कर दिया, पहले 32 गेंद पर शतक, फिर 42 गेंद पर ठोके 144 रन, 15 छक्का…11 चौके
VIDEO - Oh my god! What a knock Vaibhav Suryavanshi made...he destroyed everything, first scoring a century in 32 balls, then smashing 144 runs in 42 balls, 15 sixes...11 fours.

Vaibhav Suryvanshi । वैभव सूर्यवंशी आज एक बार फिर ऐसी बल्लेबाजी, कि दर्शक सिर्फ ताली ही बजाते रह गये। पहले 32 गेंद पर अपना शतक पूरा किया और फिर 42 गेंद पर 144 रन ठोक डाले। दरअसल एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत-ए टीम ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की। इस धमाकेदार जीत में अहम रोल वैभव सूर्यवंशी का रहा।
VAIBHAV SURYAVANSHI HAMMERED 144 (42) FOR INDIA A. 🤯pic.twitter.com/Ou2islDX4m
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 14, 2025
शुक्रवार, 14 नवंबर को दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ खेले गए ग्रुप-बी मुकाबले में भारत-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो कप्तान जितेश शर्मा का बेहद सफल निर्णय साबित हुआ।
वैभव सूर्यवंशी का धमाका: 32 गेंदों पर शतक
भारत-ए की पारी का आकर्षण 14 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी रहे, जिन्होंने UAE के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। वैभव सूर्यवंशी ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में अपना शतक पूरा कर T20 क्रिकेट में सबसे तेज भारतीय शतकों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया।
Vaibhav Sooryavanshi is putting on a fireworks show 🎇
Watch #INDvUAE in the #DPWorldAsiaCupRisingStars2025, LIVE NOW on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV. #SonySportsNetwork #SonyLIV pic.twitter.com/1gNEz5UwHb
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) November 14, 2025
तेजतर्रार बैटिंग जारी रखते हुए वैभव ने कुल 42 गेंदों में 144 रन ठोके। उनकी पारी में 15 छक्के और 11 चौके शामिल रहे। वैभव की यह पारी एशिया कप राइजिंग स्टार्स के इतिहास में भी सबसे यादगार पारियों में गिनी जाएगी।
नमन धीर के साथ 163 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी
दूसरे विकेट के लिए वैभव ने नमन धीर के साथ मिलकर सिर्फ 56 गेंदों में 163 रनों की धमाकेदार साझेदारी की। नमन ने भी 22 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
वैभव को अंततः मुहम्मद फराजुद्दीन की गेंद पर अहमद तारिक ने कैच कर आउट किया, लेकिन तब तक भारत-ए मैच पर पूरा नियंत्रण हासिल कर चुका था।
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज भारतीय शतक (गेंदों के आधार पर):
1. उर्विल पटेल – 28 गेंदें (गुजरात बनाम त्रिपुरा, 2024)
2. अभिषेक शर्मा – 28 गेंदें (पंजाब बनाम मेघालय, 2024)
3. ऋषभ पंत – 32 गेंदें (दिल्ली बनाम हिमाचल, 2018)
4. वैभव सूर्यवंशी – 32 गेंदें (भारत-ए बनाम UAE, दोहा, 2025)
वैभव ने इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होकर भारतीय क्रिकेट के भविष्य का शानदार संकेत दे दिया है।
टूर्नामेंट में भारत-ए का ग्रुप और आगामी मुकाबले
भारत-ए को ग्रुप-बी में संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और पाकिस्तान-ए के साथ रखा गया है। दूसरी ओर ग्रुप-ए में बांग्लादेश-ए, हॉन्ग कॉन्ग, अफगानिस्तान-ए और श्रीलंका-ए शामिल हैं। कुल आठ टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं।अब सभी की निगाहें 16 नवंबर, रविवार को होने वाले भारत-ए बनाम पाकिस्तान-ए मुकाबले पर टिकी हैं, जो टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मैच माना जा रहा है।









