झारखंड: …जब कैमरे पर फूट-फूटकर रोने लगी कांग्रेस नेत्री, बोली, झामुमो नेता हमेशा उनके कामों को रोड़ा अटकाते हैं, अपमानित करते हैं…
Jharkhand: ...When the Congress leader broke down in tears on camera, she said, JMM leaders always obstruct her work and insult her...

रांची। कांग्रेस के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पश्चिम सिंहभूम की महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता लकड़ा कैमरे के सामने फूट पड़ीं। उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो के नेता और कार्यकर्ता सहयोग करने के बजाय उनके कामों में बाधा डालते हैं। कांग्रेस प्रभारी के राजू ने इस शिकायत को गंभीर बताते हुए इसे जल्द मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने उठाने की बात कही।)
पश्चिम सिंहभूम के गोइलकेरा प्रखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता लकड़ा सोमवार को अपने दुखों को व्यक्त करते हुए कैमरे के सामने रो पड़ीं। सुनीता ने खुलकर कहा कि वह लगातार संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं, लेकिन सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और कार्यकर्ता उनके कामों में बाधा डालते हैं।
उन्होंने कहा कि सहयोग और सम्मान मिलना तो दूर, अक्सर उन्हें अपमान का सामना करना पड़ता है। सुनीता 10 नवंबर से जारी राज्यव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने रांची पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि जब वह योजनाओं और समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों और जरूरतमंदों से संपर्क करती हैं, तब झामुमो के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता जानबूझकर उनके कामों में अड़ंगा डालते हैं।
कई जिलों ने की ऐसी शिकायतें, कांग्रेस प्रभारी जल्द उठाएंगे मुद्दा
यह स्थिति तब और गंभीर लगती है जब उनके क्षेत्र की सांसद और विधायक दोनों ही झामुमो से हैं, बावजूद इसके कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव किया जाता है।सुनीता लकड़ा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के राजू ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कई जिलों से ऐसी शिकायतें सामने आई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ किसी एक जिले तक सीमित मुद्दा नहीं है, बल्कि व्यापक समस्या के रूप में उभर रही है।
उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस विषय पर राज्य के मुख्यमंत्री और झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पिछली समन्वय समिति (कोऑर्डिनेशन कमेटी) का कार्यकाल समाप्त हो गया है और कांग्रेस अब नई समन्वय समिति के गठन की मांग करेगी, ताकि दोनों दल बेहतर तालमेल के साथ काम कर सकें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को बताया लाभकारी, संगठन को मजबूत करने पर जोर
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सिर्फ जेपीसीसी (Jharkhand Pradesh Congress Committee) को मजबूत करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि जमीनी स्तर पर संगठन को सशक्त करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर के नेताओं को बेहतर प्रशिक्षण देना है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की “वोट चोरी” रणनीति, एसआईआर के मुद्दे और इससे निपटने के तरीके भी प्रशिक्षण में विस्तृत रूप से बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही हर बूथ पर BLA (Booth Level Agent) नियुक्त करने के दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
अगले चरण में शामिल होंगे रांची और लोहरदगा जिले
मंगलवार को रांची महानगर, रांची ग्रामीण और लोहरदगा जिले के जिलाध्यक्षों, जिला पर्यवेक्षकों, प्रखंड और मंडल अध्यक्षों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। सोमवार को आयोजित सत्र में पश्चिम सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।प्रतिभागियों ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर बेहद उपयोगी साबित हो रहा है और इससे उन्हें जेपीसीसी की कार्ययोजना और भविष्य की रणनीतियों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिली है।









