शिक्षक वेतन न्यूज: हर महीने 1 तारीख को शिक्षकों के खाते में आयेंगे वेतन, राज्य सरकार ने जारी की SOP, जानिये क्या होगी वेतन भुगतान की नयी प्रक्रिया
Teacher Salary News: Teachers' salaries will be credited to their accounts on the 1st of every month. The state government has issued a Special Operations (SOP). Find out what the new salary payment process will be.

Teacher Salary News: शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने फैसला लिया है कि किसी भी परिस्थिति में शिक्षकों को अब वेतन 1 तारीख को दे दिया जायेगा। इस संबंध में गाइडलाइन भी जारी कर दी गयी है। बिहार सरकार ने प्राथमिक से लेकर 12वीं तक के सरकारी स्कूलों के लगभग छह लाख शिक्षकों की वेतन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है।
नई एसओपी के तहत अब सभी शिक्षक—चाहे नियमित हों या नियोजित—को हर माह की पहली तारीख को ही वेतन उनके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। संस्कृत, मदरसा शिक्षकों और नाइट गार्ड को भी इसी दिन वेतन मिलेगा।बिहार सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में सुशासन और समयबद्धता बनाए रखने के उद्देश्य से शिक्षकों की वेतन भुगतान प्रणाली में बड़ा सुधार किया है।
शिक्षा विभाग ने नई मानक कार्यप्रणाली (SOP) जारी करते हुए घोषणा की कि अब कक्षा 1 से 12 तक के करीब छह लाख सरकारी स्कूल शिक्षकों को हर हाल में हर महीने की पहली तारीख को वेतन प्राप्त होगा।नई व्यवस्था राज्य के सभी श्रेणी के शिक्षकों—नियमित, नियोजित, संस्कृत, मदरसा शिक्षक और नाइट गार्ड—पर लागू होगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) को विस्तृत निर्देश भेजे हैं।
पुराने वेतनमान वाले नियमित शिक्षकों के लिए नई प्रक्रिया
शिक्षा विभाग द्वारा जारी SOP के अनुसार:
• हर माह की 20 से 25 तारीख के बीच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) डीईओ कार्यालय को शिक्षकों की अनुपस्थिति की रिपोर्ट सौंपेंगे।
• इसके बाद DPO (स्थापना) 25 तारीख तक वेतन पत्रक तैयार करेगा।
• वेतन पत्रक 26 तारीख को कोषागार भेज दिया जाएगा।
• कोषागार अधिकारी 30 तारीख तक वेतन को स्वीकृत करेंगे।
• एक तारीख को राशि सीधे शिक्षकों के बैंक खाते में चली जाएगी।
इस प्रक्रिया से वेतन भुगतान में होने वाली देरी पूरी तरह समाप्त होने की उम्मीद है।
राज्य कोष से वेतन प्राप्त करने वाले नियोजित शिक्षकों के लिए प्रक्रिया
राज्य कोष से वेतन लेने वाले नियोजित शिक्षकों के मामले में भी समान ढांचा तैयार किया गया है:
• 20 से 22 तारीख तक अनुपस्थिति की जानकारी डीईओ को भेजी जाएगी।
• 25 तारीख तक DPO वेतन पत्रक तैयार करेगा और 26 को कोषागार भेजेगा।
• 26 से 29 तारीख के बीच विभिन्न बैंकिंग औपचारिकताएँ पूरी की जाएंगी।
• 30 तारीख तक बैंक को भुगतान सूची भेजी जाएगी।
• एक तारीख को वेतन शिक्षकों के बैक खाते में पहुंच जाएगा।
समग्र शिक्षा के तहत वेतन पाने वाले शिक्षक भी होंगे लाभान्वित
समग्र शिक्षा से भुगतान पाने वाले नियोजित और नियमित स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए भी बिल्कुल समान प्रक्रिया लागू की गई है। इससे राज्यभर में वेतन भुगतान का ढांचा सरल, सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनेगा।
अल्पसंख्यक, मदरसा और संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों को भी लाभ
नई व्यवस्था केवल स्कूल शिक्षकों तक सीमित नहीं है।
• अल्पसंख्यक विद्यालय,
• मदरसा,
• संस्कृत विद्यालय,
• तथा रात्रि प्रहरी (Night Guard)
इन सभी को अब हर माह की पहली तारीख को वेतन मिलेगा।इन संस्थानों के शिक्षकों के लिए भी 20 से 22 तारीख के बीच अनुपस्थिति रिपोर्ट, 25 को वेतन पत्रक, 26 को कोषागार प्रेषण और 30 तक स्वीकृति की प्रक्रिया तय की गई है।








