VIDEO- ना बैंड, ना बाजा… गैस चूल्हे के फेरे लेकर दो सहेलियां बन गईं पति-पत्नी, अनोखे ब्याह का VIDEO हुआ वायरल, बोलीं- लड़कों में इंट्रेस्ट नहीं; इंस्टाग्राम से हुई मुलाकात

VIDEO- No band, no baja... Two friends became husband and wife by taking rounds around a gas stove, video of the unique wedding went viral, said- not interested in boys; met on Instagram

¦Two Girl Marriage : एक बार फिर दो लड़कियों ने शादी को लेकर पुरानी परंपरा को ठेंगा दिखाते हुए आपस में ही शादी रचा ली। इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने सात फेरे लेकर साथ जीवन बिताने का फैसला किया। दो युवतियों की आपसी सहमति से की गई समलैंगिक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला बिहार के सुपौल जिले का है।

जानकारी के मुताबिक सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज से एक अनोखी और चर्चा में रहने वाली शादी का मामला सामने आया है। यहां दो युवतियों ने आपसी सहमति से समलैंगिक विवाह कर लिया। इस शादी को लेकर जहां सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, वहीं यह मामला इलाके में भी चर्चा का विषय बन गया है। 21 वर्षीय पूजा और 18 वर्षीय काजल की पहली मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇


बताया जा रहा है कि करीब दो साल तक दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत होती रही। इस दौरान दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। बातचीत के बाद दोनों ने एक-दूसरे से मिलने का फैसला किया और फिर साथ रहने लगे। मंगलवार को दोनों युवतियों ने त्रिवेणीगंज मेलाग्राउंड स्थित एक मंदिर में शादी रचाई। इस दौरान उन्होंने गैस चूल्हे के चारों ओर सात फेरे लेकर विवाह की रस्म पूरी की।

 

बुधवार को इस शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जो देखते ही देखते वायरल हो गए। दोनों ने खुद इन तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है। बताया जा रहा है कि पूजा मधेपुरा जिले के मुरलीगंज गोशाला चौक, वार्ड नंबर 8 की रहने वाली है, जबकि काजल शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा बघला वार्ड नंबर 1 की निवासी है। पूजा ने बताया कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद वे दोनों पिछले दो महीनों से नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 में एक कमरे में साथ रह रही थीं।

 

दिलचस्प बात यह है कि दोनों एक ही मॉल में काम करती थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर दोस्ती होने से पहले वे एक-दूसरे को नहीं जानती थीं। पूजा का कहना है कि वह अंदर से खुद को लड़का मानती है, जबकि काजल खुद को लड़की मानती है। इसी सोच और आपसी समझ के चलते दोनों ने एक कपल की तरह साथ रहने का फैसला किया। पूजा ने कहा कि उन्होंने शादी कर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर इसलिए साझा कीं, ताकि उनके परिवार के लोग इस रिश्ते के बारे में जान सकें। पूजा के अनुसार, परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहा है, लेकिन दोनों ने साफ कहा है कि अब वे एक-दूसरे के साथ ही रहेंगी।

 

वहीं, काजल ने भी शादी के बाद अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि वह पूजा से बहुत प्यार करती है। पूजा उसके अच्छे-बुरे हर पहलू को समझती है और दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकतीं। काजल ने कहा कि वे जीवनभर साथ रहना चाहती हैं और अब कोई उन्हें जुदा नहीं कर सकता।

 

दोनों युवतियों ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें लड़कों में कोई रुचि नहीं है। उनका रिश्ता भावनात्मक जुड़ाव पर आधारित है और उन्होंने बहुत सोच-समझकर शादी का फैसला लिया है। पूजा और काजल ने कहा कि उन्हें इस बात का एहसास है कि वे मां-बाप नहीं बन सकतीं, लेकिन इससे उनके फैसले पर कोई असर नहीं पड़ता। वे अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती हैं।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles