झारखंड- फिर बटेंगे ज्वाइनिंग लेटर: CGL के चयनित अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर को मिलेगा ज्वाइनिंग लेटर, राष्ट्रपति के दौरे और नियुक्ति वत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
Jharkhand – Joining letters to be distributed again: Selected CGL candidates will receive joining letters on December 30th. Preparations for the President's visit and appointment letter distribution program reviewed.

रांची। राष्ट्रपति के प्रस्तावित परिभ्रमण कार्यक्रम तथा Combined Graduate Level (CGL) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में कार्यक्रम को सफल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि मोरहाबादी मैदान, रांची में CGL परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम प्रस्तावित है। साथ ही, राष्ट्रपति के संभावित दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, प्रोटोकॉल और प्रशासनिक समन्वय को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कार्यक्रम के सुचारू आयोजन के लिए कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मोरहाबादी मैदान में मंच, पंडाल, बैठने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग तथा प्रवेश और निकास मार्गों की सुनियोजित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा यातायात और पार्किंग प्रबंधन को लेकर वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था और आम लोगों के लिए सुगम आवागमन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन के तहत एंबुलेंस, मेडिकल टीम, प्राथमिक उपचार केंद्र और फायर सेफ्टी की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और अन्य नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।
राष्ट्रपति के परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सुरक्षा, प्रोटोकॉल, यातायात नियंत्रण, मार्ग व्यवस्था, संचार और प्रशासनिक समन्वय से जुड़ी सभी तैयारियां समय से पहले पूरी कर ली जाएं। यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें और तैयारियां उच्चतम मानकों के अनुरूप हों।
बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, पुलिस अधीक्षक (नगर) पारस राणा, पुलिस अधीक्षक (यातायात) राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, उप समाहर्ता नजारत सुदेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज, डीपीएम जेएसएलपीएस निशिकांत नीरज सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।









