धनबाद : भीषण हादसा में पिता, दादी और पोती की मौत, दादी को इलाज के लिए कार से ले जा रहा अस्पताल, रास्ते में कार और ट्रक में टक्कर
Dhanbad: Father, grandmother, and granddaughter die in a horrific accident; grandmother was being taken to hospital by car for treatment, when a car collided with a truck.

धनबाद। एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में मां और बेटा और पोती की मौत हो गयी। घटना धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिक्स लेन सड़क पर घटी। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
इस घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक कार सरिया बाजार से एक महिला को इलाज के लिए धनबाद ले जा रही थी। इसी दौरान आगे चल रहे ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से कार चालक संतुलन खो बैठा और सीधे ट्रक से जा टकराया। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
कार में सवार 95 वर्षीय महिला ललिया देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बेटे 57 वर्षीय रामदेव यादव और उनकी 35 वर्षीय बेटी गीता देवी को इलाज के लिए SNMMCH अस्पताल लाया जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही राजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि रात के वक्त अधिकांश हादसे होते हैं। तेज रफ्तार गाड़ियां आपस में टकराती रहती है। वहीं अंधेरे की वजह से काफी हादसे होते हैं।







