झारखंड- नक्सलियों के बीच गैंगवार, दो पूर्व नक्सली कमांडर की हुई मौत, दो की हालत गंभीर, लेवी को लेकर हुआ विवाद, फिर चली गोली
Jharkhand: Gang war between Naxalites; two former Naxal commanders killed, two in critical condition; dispute over levy, then firing

पलामू/चतरा। झारखंड में नक्सली संगठन से जुड़ी बड़ी खबर है। नक्सलियों की आपसी गैंगवार में दो नक्सलियों की जान चली गयी। जानकारी के मुताबिक चतरा के कुंडा थाना क्षेत्र के गेंद्रा में नक्सली संगठन टीएसपीसी के पूर्व टॉप कमांडर और उसके साथियों के बीच गोलीबारी हुई। सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेवाला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे मामले में आगे की छानबीन की जा रही है।
इस घटना में दो नक्सली कमांडर की मौत हो गयी। मारे गये नक्सलियों में टीएसपीसी के टॉप कमांडर देवेंद्र गंझू और उसका एक साथी चुरामन गंझू शामिल है। बताया जा रहा है श्याम गंझू और उसका साला गोपाल गंझू गंभीर रूप से घायल है। दोनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस के मुताबिक पूर्व कमांडर देवेंद्र गंझू अपने साथियों के साथ गेंद्रा गांव स्थित श्याम भोक्ता और उनके साले गोपाल भोक्ता के घर पहुंचा और विवाद करने लगा। जानकारी के मुताबिक देवेंद्र गंझू और श्याम भोक्ता के बीच विवाद के बीच गोलीबारी भी हुई। इस घटना में देवेंद्र गंझू एवं चुरामन गंझू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं श्याम भोक्ता और गोपाल भोक्ता गंभीर रूप से घायल है।
आपको बता दें कि ग्रामीणों के अनुसार अफीम के पैसे के बंटवारे और पूर्व के लेवी की रकम बंटवारे को लेकर विवाद हुआ है। इसी विवाद में फायरिंग हुई. मामले में पुलिस ने जख्मी गोपाल गंझू से भी पूछताछ की है। देवेंद्र गंझू टीएसपीसी का टॉप कमांडर रहा था और उस पर झारखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 36 गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। श्याम भोक्ता कुछ दिनों पहले ही एनआईए के एक मामले में जेल से बाहर निकला है, वहीं श्याम भोक्ता पर दर्ज मामले की जांच एनआईए कर रही है।









