झारखंड- हैप्पी न्यू ईयर बोलने के लिए बेताब है रांची, जगह-जगह पार्टी और रंगारंग कार्यक्रम की तैयारी, जोश में होश खोने वालों के लिए प्रशासन भी तैयार
Jharkhand – Ranchi is eager to say Happy New Year, with parties and colourful events in full swing, and the administration is also ready to handle those who lose their senses in excitement.

रांची। नव वर्ष 2026 के स्वागत और 31 दिसंबर 2025 को विदाई देने का इंतजार शुरू हो गया है। रांची में जगह-जगह जश्न की तैयारी है। कहीं पार्टी की तैयारी है, तो कहीं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन। लिहाजा राजधानी में शांति, सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रांची जिला प्रशासन ने व्यापक और बहुस्तरीय तैयारियां की हैं।
हर वर्ष की तरह इस बार भी दशम फॉल, जोन्हा फॉल, हुंडरू फॉल सहित विभिन्न डैम, नदी, जलाशय, जलप्रपात और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में लोगों के पिकनिक मनाने और घूमने पहुंचने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने किसी भी प्रकार की दुर्घटना, अव्यवस्था या आपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।
दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
पिकनिक स्थलों पर बिना लाइफ जैकेट बोटिंग, तैराकी, जलक्रीड़ा और रेस ड्राइविंग जैसी गतिविधियों से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। साथ ही, भीड़भाड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों द्वारा घटनाओं को अंजाम देने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की विशेष प्रतिनियुक्ति की है। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी निर्देशित किए गए हैं कि वे समय पर अपने-अपने स्थलों पर पहुंचकर सघन गश्ती, सतत निगरानी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
नशे में वाहन चलाने और रेस ड्राइविंग पर सख्ती
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। ऐसे वाहनों को तत्काल जब्त किया जाएगा और वाहन चालकों को पैदल भेजते हुए नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, रेस ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनके वाहन जब्त किए जाएंगे।
महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस
महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखी जाएगी। ऐसे किसी भी मामले में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
जलप्रपात और जलाशयों पर सख्त नियम
सभी जलाशयों में बोटिंग केवल लाइफ जैकेट पहनने वालों को ही अनुमति दी जाएगी। बिना लाइफ जैकेट तैराकी या जलक्रीड़ा पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। जलप्रपातों के गिरने वाले खतरनाक स्थानों के आसपास लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी, ताकि फिसलन और डूबने जैसी घटनाओं से बचा जा सके।
दशम फॉल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बुंडू द्वारा स्थानीय गोताखोरों की व्यवस्था की जाएगी और खतरनाक स्थलों को चिन्हित कर निषेध क्षेत्र घोषित किया जाएगा। वहीं, सदर अनुमंडल के सभी पुलिस उपाधीक्षक विभिन्न डैम, तालाब और जलाशयों में गोताखोरों की तैनाती और बैरिकेडिंग सुनिश्चित करेंगे।
प्रशासनिक समन्वय और सतत रिपोर्टिंग
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के पिकनिक स्थलों पर आपसी समन्वय के साथ सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रत्येक दो घंटे में अनुमंडल पदाधिकारी या नगर नियंत्रण कक्ष को खैरियत प्रतिवेदन भेजेंगे।
यातायात और चिकित्सा व्यवस्था अलर्ट
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस की पर्याप्त तैनाती की गई है। वहीं, सिविल सर्जन, रांची द्वारा चार एंबुलेंस, चिकित्सक, मेडिकल दल और जीवन रक्षक दवाओं के साथ 31 दिसंबर 2025 की सुबह 7 बजे से 1 जनवरी 2026 तक जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नव वर्ष का उत्सव शांतिपूर्ण, सुरक्षित और जिम्मेदारी के साथ मनाएं। सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष या नजदीकी पुलिस थाने से तुरंत संपर्क करें।









